होम = State = Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून में नवंबर पहले हफ्ते में शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, मंत्री ने की बैठक

Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून में नवंबर पहले हफ्ते में शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, मंत्री ने की बैठक

Uttarakhand News:  उत्तराखंड के देहरादून में गन्ना का पेराई सत्र नवंबर पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में चीनी मिलों के पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक में पेराई सत्र सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।

देहरादून में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग बैठक

जानकारी के लिए बता दें कि गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोजित की गई इस बैठक में अलग-अलग विभिन्न चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने अपनी तैयारियों के साथ-साथ समस्याओं को भी साझा किया।

बैठक में मंत्री बहुगुणा ने कहा कि, पेराई सत्र 2025-26 के शुभारंभ से पहले 31 अक्टूबर तक मिलों में मरम्मत, रखरखाव का काम पूरा कर लें। आगे उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते में नादेही और बाजपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू कर दिया जाए। इसके साथ ही अधिकारियों से कहा कि किच्छा और डोईवाला मिलों में पेराई सत्र हर हाल में नवंबर तीसरे हफ्ते शुरू हो जाना चाहिए।

सौरभ बहुगुणा ने कही महत्वपूर्ण बातें

आगे सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सितंबर में हुई भारी बारिश से हरिद्वार जिले के कई क्षेत्रों में गन्ने की फसल प्रभावित हुई है।  लेकिन सरकार इस बार के पेराई सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सहकारी और सरकारी चीनी मिलें इस सत्र में पूर्ण योगदान देंगी। ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये भी पढें: मेरठ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर एक्शन, अवैध कॉम्प्लेक्स का बड़ा हिस्सा ध्वस्त

स्थानिय़ अधिकारी रहे मौजूद

बता दें कि चीनी मिलों को नए पेराई सत्र के लक्ष्यों को लेकर कार्य योजना बनाने के साथ ही मिलों की क्षमता के अनुसार गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। चीनी मिलों को गन्ना मूल्य भुगतान की निर्भरता राज्य सरकार पर कम करने का भी लक्ष्य दिया गया। इसके साथ  ही मंत्री ने राज्य में चल रहे कोल्हू को लेकर भी एक सप्ताह अंदर रिपोर्ट की मांग की है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में प्रबंध निदेशक गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रकाश चंद्र दुम्का, आयुक्त त्रिलोक सिंह मार्तोलिया, महाप्रबंधक उत्तराखंड शुगर्स विजय पांडे के साथ ही चीनी मिलों के प्रबंधक और निदेशक मौजूद रहे।

चुनाव स्पेशल – बिहार