होम = State = उत्तराखंड = Uttarakhand News: हरिद्वार में अवैध खनन पर बड़ा प्रहार, पुलिस ने 11 बुग्गियां जब्त की, माफियाओं पर कसा शिकंजा

Uttarakhand News: हरिद्वार में अवैध खनन पर बड़ा प्रहार, पुलिस ने 11 बुग्गियां जब्त की, माफियाओं पर कसा शिकंजा

Uttarakhand News: उत्तराखंड की सरकार प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने की भरपूर कोशिश कर रही है। सरकार की तरफ से प्रशासन को साफ आदेश दिए गए हैं, कि अवैध खनन के कारोबार के खिलाफ सख्त-सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार के इस आदेश के बाद प्रदेश की पुलिस ने खनन के काले कारोबार को रोकने के लिए अलग-अलग अभियान शुरू कर दिए हैं, साथ ही ज्यादा से ज्यादा खनन माफियाओं की नकेल कसने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने चलाया खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान

इसी कड़ी में उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, बता दें कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि टिहरी क्षेत्र की नदी में भैंसा और घोड़ा बुग्गियों की मदद से खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही कार्यवाहक प्रभारी नितिन चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 11 खनन की बुग्गियां जब्त की।

नदी के पास की गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने 11 बुग्गियों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद सभी बुग्गियों को पुलिस ने कब्जे में किया, साथ ही बुग्गी संचालकों का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान काटा, इतना ही नहीं पुलिस ने हर एक चालक पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही पुलिस प्रदेश में खनन माफियाओं के ठिकानों की भी खोज लगातार कर रही है।   

प्रदेश सरकार की कठोर नीतियों पर हो रहा है काम

अवैध खनन के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई प्रदेश सरकार की कठोर नीतियों और प्रशासन की सतर्कता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। लगातार चल रहे अभियानों ने खनन माफियाओं के नेटवर्क पर दबाव बढ़ाया है, जिससे उनकी गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लग रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रेड फेयर 2025: Delhi का सबसे बड़ा मेला Bharat Mandapam में शुरू!

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन को पूरी तरह समाप्त करने के लिए निगरानी और अभियान आगे भी जारी रहेंगे। सरकार और प्रशासन का यही प्रयास है कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

चुनाव स्पेशल – बिहार