होम = State = उत्तराखंड = अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Uttarakhand News : हरिद्वार,रुड़की में अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला करने की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना रुड़की-हरिद्वार रोड पर जीडी गोईयंका कालेज के पास की है। बतया जा रहा है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने योगेश प्रमुख पर लाठी-डंडों और रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों का आरोप- सोची-समझी साजिश

बीते शुक्रवार की शाम मोनफोर्ट स्कूल के पास हुए इस हमले के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से सिविल लाइन कोतवाली में एक नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि योगेश प्रमुख पर सोची-समझी साजिश के तहत हमला किया गया।

मामले की जांच शुरू

वहीं एसपी देहात शेखरचंद सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल वे खतरे से बाहर है। सीसीटीवी के माध्यम घटना की पुष्टि की गई है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि घटना का संबंध किसी पुरानी रंजिश से हो सकता है। पुलिस टीम ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चुनाव स्पेशल – बिहार