Mayawati Press Conference Short Circuit: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के लखनऊ स्थित कार्यालय में गुरुवार को पार्टी सुप्रीमों और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मौजूदगी में शॉर्ट सर्किट होने की घटना सामने आई है। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता और अग्निशन उपकरणों की मदद से शॉर्ट सर्किट पर तुरंत काबू पा लिया गया। दरअसल, मायावती अपने 70वें जन्मदिन पर पार्टी के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया था। उनके संबोधन के कुछ देर बाद ही छत के नीचे फॉल्स सीलिंग के अंदर से धुआं निकलने लगा।
सुरक्षित बाहर निकली मायावती
शॉर्ट सर्किट के अफर-तफरी के बची पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रेस कॉन्फ्रेस पूरा किए बिना ही सुरक्षित बाहर निकल गई। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने धुएं को काबू करने के लिए स्प्रे किया और समय रहते सबकुछ ठीक हो गया। किसी अनहोनी या बड़ा हादसा होने से टल गया। सोशल मीडिया x पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
मायावती ने विपक्षी सरकारों को बताया पाखंडी
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरू में विपक्षी सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी सरकारें अपने राजनीतिक फायदे के लिए उनकी योजनाओं को कॉपी कर रही हैं। इन सरकारों के इरादे हमेशा पाखंडी रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने महात्मा ज्योतिराव फूले के साथ अन्य महापुरुषों को सम्मान दिया।
दलितों-उपेक्षित लोगों के लिए हमेशा सम्मान रहेगा
बीएसपी चीफ ने कहा कि गुरुओं को नमन करती हूं। उनके ( गुरुओं) बताए गए रास्तों पर चलकर दलित और उपेक्षित लोगों के मान-सम्मान के लिए अपना जीवन अर्पित करती हूं। जनहित की लड़ाई के लिए न दबने वाली हूं और ना ही लालच में आने वाली हूं।
ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट का थलापतिविजय को झटका, HC में ‘जन नायकन’ पर 20 जनवरी को होगी सुनवाई

