Rajasthan News : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद महिला से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोटा शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र का है।
इंस्टाग्राम के माध्यम से महिला से दोस्ती की
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मुशैद अहमद (21) निवासी झुंझुनूं, वर्तमान में जयपुर निवासी के रूप में हुई है। आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से महिला से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने के बाद वह महिला से मिलने के लिए कोटा आया, जहां उसने उससे दुष्कर्म किया और इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया।
महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पीड़िता ने 22 सितंबर को गुमानपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि आरोपी मुशैद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार डराता और ब्लैकमेल करता रहा। वह कई बार रुपए और मोबाइल भी ऐंठ चुका था।
तेजस्विनी गौतम ने क्या कहा?
तेजस्विनी गौतम ने आगे कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच और साइबर ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी का पता लगाया। मंगलवार रात को टीम ने जयपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े – जयपुर में हाईटेंशन लाइन से बस में लगी आग, 3 की मौत और 12 झुलसे
आरोपी से पूछताछ
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को लगातार धमकी देकर आर्थिक व शारीरिक शोषण कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी देना और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: कामेन्दु जोशी

