होम = State = महाराष्ट्र = नागपुर में किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, बच्चू कडु बोले-‘जरूरत पड़ी तो…’

नागपुर में किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, बच्चू कडु बोले-‘जरूरत पड़ी तो…’

Maharashtra News : महाराष्ट्र के नागपुर में किसानों का कर्जमाफी को लेकर शुरू हुआ आंदोलन बुधवार को भी थमता नजर नहीं आ रहा है। हजारों की संख्या में किसान राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर डटे हुए हैं और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन का नेतृत्व प्रहार पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री बच्चू कडु कर रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों ने नागपुर को हैदराबाद से जोड़ने वाले इस अहम मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है।

केंद्र से मदद की मांग

बच्चू कडु ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वे कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनें रोकने का भी कदम उठा सकते हैं। कडु ने कहा, “अगर राज्य सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए धन नहीं है, तो केंद्र सरकार को आगे आकर मदद करनी चाहिए। किसान अब और इंतजार नहीं करेंगे।”

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार बार-बार कर्जमाफी और मुआवजे का वादा करती है, लेकिन धरातल पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सूखे और फसल खराब होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, लेकिन राहत के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिला।

मुख्यमंत्री किसानों से मिलने तक नहीं आ रहे

बच्चू कडु ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में किसानों को ‘भावांतर योजना’ का लाभ मिल रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। यहां की किसी भी फसल को पूरा दाम नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री के पास किसानों की समस्याएं सुनने तक का समय नहीं है।”

उन्होंने आगे बताया कि इस आंदोलन में फिलहाल डेढ़ लाख से ज्यादा किसान शामिल हैं और आने वाले घंटों में यह संख्या और बढ़ सकती है।

राज्य सरकार के लिए चुनौती

नागपुर में किसानों का यह विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, जबकि किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे पीछे नहीं हटेंगे।

ये भी पढ़े – Satara Doctor Death: सतारा केस में नया ट्विस्ट, आरोपी ने कहा कि जबरन फिजिकल होने को कहती थी डॉक्टर

नागपुर में बच्चू कडु के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। प्रदर्शनकारी कर्जमाफी, फसलों के उचित दाम और सूखा प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं। यदि मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और उग्र होने की संभावना है।

चुनाव स्पेशल – बिहार