होम = State = मध्य प्रदेश = इंदौर जैसी स्थिति? मंडलेश्वर में गंदे पानी ने मचाई तबाही, 14 लोग बीमार, प्रशासन की नींद उड़ी

इंदौर जैसी स्थिति? मंडलेश्वर में गंदे पानी ने मचाई तबाही, 14 लोग बीमार, प्रशासन की नींद उड़ी

Mandleshwar Contaminated Water: इंदौर की त्रासदी अभी शांत भी नहीं हुई थी कि खरगोन जिले के पवित्र नगर मंडलेश्वर में दूषित जल आपूर्ति ने लोगों की जान मुश्किल में डाल दी। नर्मदा नदी किनारे बसे इस नगर के वार्ड नंबर 8 में पाइपलाइन के जरिए मटमैला और गंदा पानी सप्लाई होने के कारण लगभग 14 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में छाले जैसी समस्याओं ने घेर लिया।

तीन-चार दिन से पानी मटमैला

वार्ड के निवासियों ने बताया कि तीन-चार दिन से पानी मटमैला आ रहा था और इसके सेवन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। प्रभावित परिवारों में नरेंद्र पटेल के घर की 70 वर्षीय बनारस बाई, नर्सिंग के परिवार के आयुष (15) और योगिता (35), जितेंद्र पटेल के घर की सुमन बाई (50) सहित जगदीश, दिलीप और विजय पटेल के परिवार के सदस्य शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार संजय बावेल, सीएमओ संजय रावल, वार्ड पार्षद नितिन पाटीदार और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार और दवाइयां दी गईं, कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं था।

पाइपलाइन में लीकेज

तहसीलदार संजय बावेल ने कहा कि वार्ड की पाइपलाइन में लीकेज या अन्य स्रोत से दूषित पानी मिलने की संभावना है और पूरी पाइपलाइन की जांच की जा रही है। वार्ड पार्षद नितिन पाटीदार ने कहा कि ड्रेनेज का पानी सीधे पेयजल में मिल रहा था, जिसे लेकर जिला कलेक्टर को भी शिकायत की गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि पानी का सेवन करने से पहले साफ और उबला हुआ पानी ही इस्तेमाल करें। वार्ड में स्थिति को नियंत्रित करने और पानी की सप्लाई सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य और जलप्रदाय विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: संविधान सदन से दुनिया को संदेश, PM मोदी ने बताया कैसे भारत का लोकतंत्र बना स्थिरता और विकास का उदाहरण

चुनाव स्पेशल – बिहार