Pollution: दिल्ली‑एनसीआर की हवा आज फिर बहुत खराब है। औसत AQI 350 से ऊपर है और कई जगहों पर यह 400 के करीब पहुँच गया है। हवा में धूल और प्रदूषण के कण इतनी मात्रा में हैं कि लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि इतनी जहरीली हवा में ज्यादा समय बाहर रहना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रभावित
एनसीआर में सबसे खराब हालत नोएडा और ग्रेटर नोएडा की है। लोगों को हेल्थ अलर्ट के तहत घर में रहने की सलाह दी जा रही है। बाहर जाना जरूरी हो तो N95 या KN95 मास्क पहनना जरूरी है। छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और पहले से सांस की बीमारी वाले लोग ज्यादा सावधान रहें।
कोहरा और स्मॉग ने हालात और बिगाड़े
सर्दी और मौसम की वजह से दिल्ली में घना कोहरा और स्मॉग छाया हुआ है। यह हवा के प्रदूषण को और बढ़ा रहा है। विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि घर में ज्यादा समय बिताऐ और एयर प्यूरीफायर या हवा साफ रखने वाले उपाय अपनाऐ।

