Delhi Suicide : दिल्ली में मंगलवार यानी (25 नवंबर) को एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई। कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। अब दिल्ली पुलिस को मृतक की डायरी में मिली है। जिसमें उसने अपने पति को लेकर कुछ बातें लिखी हैं।
डायरी में क्या लिखा ?
बताते चले कि दीप्ति ने डायरी में लिखा कि अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है। अब और नहीं सहन हो पाता। बेटे को मां का आशीर्वाद। पुलिस के मुताबिक, दीप्ति और उनके पति अलग-अलग घरों में रहते थे।
हरप्रीत पर दो शादियों का आरोप
पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू दीप्ति (40) ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। दीप्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक , दीप्ति की 2010 में हरप्रीत से शादी हुई थी और उनकी एक 14 साल का बेटा है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत की दो शादियां हैं। उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री हैं, जिनके साथ उनकी एक बेटी भी है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दीप्ति ने अपने सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
ये भी पढ़े : अमेरिका में डर का माहौल! कौन है रहमानुल्लाह और क्यों हुई व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी? पढ़े पूरी घटना
दीप्ति के भाई ऋषभ के क्या कहा
दीप्ति के भाई ऋषभ ने भी आरोप लगाया है। उसका कहना है कि हरप्रीत ने गैरकानूनी तरीके से दूसरी शादी की थी। ऋषभ ने कहा, “मेरे जीजा के कई अवैध संबंध थे। शादी के बाद से दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। 2011 में भांजे के जन्म के बाद हमें पता चला कि जीजा और सास दीप्ति के साथ मारपीट करते थे।”
उन्होंने बताया कि दीप्ति को कोलकाता में अपने घर ले गए थे, लेकिन उसकी सास ने उसे वापस ले लिया। बाद में भी दीप्ति के साथ मारपीट जारी रही। ऋषभ ने कहा, “मेरी बहन मुझे फोन करके कहती थी कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि यह हत्या थी या आत्महत्या, लेकिन मैं बस न्याय चाहता हूँ।”

