होम = State = दिल्ली/NCR = हरियाणा के इस शहर में भूकंप से सहमे लोग घरों व दुकानों से बाहर निकले, वीडियो किया शेयर

हरियाणा के इस शहर में भूकंप से सहमे लोग घरों व दुकानों से बाहर निकले, वीडियो किया शेयर

Earthquake in Haryana: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में बुधवार को लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है, लेकिन इसके की गहराई 5 किलोमीटर होने से असर ज्यादा महसूस हुआ। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। लोगों इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। गौरतलब है, बीते साल 21 दिसंबर को झज्जर जिले में भी 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

किसी जान-माल का नहीं हुआ नुकसान

सामने वीडियो में भूकंप के चलते घर के पंखे हिलते हुए नजर आए। हालांकि, सोनीपत व आसपास के क्षेत्र में किसी जान-माल के नुकसान को लेकर खबर अब तक सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप को लेकर सोशल मीडिया X हैंडल पर जानकारी भी साझा की है। भूकंप की तीव्रता मामूली होने के कारण माना गया कि झटके सामान्य और गैर-खतरनाक श्रेणी के थे।

हरियाणा में बार-बार क्यों आ रहा है भूकंप

बीते कुछ सालों में हरियाणा में भूकंप का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। खासकर दिल्ली और इससे सटे हरियाणा के जिले जैसे रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर और झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो हरियाणा के ये जिले जोन फैक्टर 0.16 के तहत आते हैं, जो दिखाता है कि हरियाणा और आस-पास हलचल बनी हुई है। हालांकि, विशेषज्ञों ने राज्य में बड़े भूकंप की चेतावनी से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें : ICC का अडिग रुख: इन 4 मौकों पर नहीं बदला वर्ल्ड कप का वेन्यू

चुनाव स्पेशल – बिहार