होम = State = Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर का दरभंगा में भारी विरोध, RJD ने कह दी ये बड़ी बात..

Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर का दरभंगा में भारी विरोध, RJD ने कह दी ये बड़ी बात..

Maithili Thakur News: अलीनगर विधानसभा सीट पहले से ही बीजेपी के खाते में थी यहां से बीजेपी के मिश्री लाल यादव सिटिंग विधायक थे लेकिन यहां से उनका टिकट काट दिया गया अब यहां से मैथिली ठाकुर लड़ेंगी। आपको बता दें बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से अपने कोटे की 101 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है कई ऐसी सीटें हैं जिसकी चर्चा हो रही है क्यूंकि कहीं से किसी मौजूदा विधायक का टिकट कटा है तो कहीं से नए चेहरों को मौक़ा दिया गया है। इस बीच दरभंगा की अलीनगर सीट सुर्खियों में है इस सीट से लोकगायिका मैथिली ठाकुर को बीजेपी ने टिकट दिया है जिसका दरभंगा में भारी विरोध हो रहा है, विरोध के बीच RJD भी मौक़ा भुनाने की कोशिश कर रही है।

RJD प्रवक्ता ने बीजेपी पर बोला हमला


आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय ठाकुर ने गुरुवार (16 अक्टूबर, 2025) को कहा, “भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा, इसलिए अब वो कलाकारों को चुनाव में उतार रहे हैं। उन्होंने कहा अब जनता तय करेगी कि क्या फैसला लेना है ? लेकिन कलाकारों के भविष्य की चिंता भी तेजस्वी यादव जी ने ही की है, ये भी जनता देख रही है। सरकार में रहते हुए एनडीए ने तो कुछ किया नहीं है.”

आख़िर क्यों हो रहा मैथिली ठाकुर का विरोध ?


अलीनगर विधानसभा सीट बीजेपी के ही खाते में थी यहां से वर्तमान में बीजेपी के मिश्री लाल यादव विधायक थे लेकिन उनका टिकट काटकर अब यहां से मैथिली ठाकुर को टिकट दिया गया है लेकिन उनका क्षेत्र में भारी विरोध शुरू हो गया है। बीजेपी के स्थानीय नेताओं में नाराजगी है जिसकी तस्वीर बीते बुधवार को देखने को मिली स्थानीय संगठन भी अब मैथिली ठाकुर के खिलाफ उतर गए हैं।

बीजेपी के सातों मंडल के अध्यक्षों ने मैथिली ठाकुर का विरोध करते हुए संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को समर्थन देने की बात कही है। मंडल अध्यक्षों का एक ही कहना है कि अलीनगर में संगठन को मजबूत करने वाले कार्यकर्ताओं को किनारे कर दिया गया और बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया गया जो बिलकुल भी सही नहीं है। अब देखना ये होगा कि मंडल अध्यक्षों का विरोध मैथिली ठाकुर को कितना नुकसान पहुंचाता है।

ये भी पढ़ें-

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में खेसारी लाल की एंट्री.. छपरा से लड़ेंगी चुनाव.. ?

Tags :

चुनाव स्पेशल – बिहार