• होम
  • खेल
  • ओवल टेस्ट के बाद ICC रैंकिंग में बड़ा उलटफेर… सिराज, प्रसिद्ध और जायसवाल को फायदा, इंग्लिश गेंदबाजों की भी छलांग

ओवल टेस्ट के बाद ICC रैंकिंग में बड़ा उलटफेर… सिराज, प्रसिद्ध और जायसवाल को फायदा, इंग्लिश गेंदबाजों की भी छलांग

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2025 16:21:11 IST

ICC latest Test Rankings :  ओवल टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन का असर ताजा ICC टेस्ट और T20I रैंकिंग में साफ नजर आया है। खासकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की है, वहीं बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टॉप 5 में पहुंच गए हैं।

सिराज और कृष्णा ने लगाई करियर की सबसे बड़ी छलांग

ओवल टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर मोहम्मद सिराज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने ICC की ताजा गेंदबाज़ी रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 674 रेटिंग अंकों के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच में आठ विकेट झटककर 25 स्थान की लंबी छलांग लगाई और अब 59वें नंबर पर आ गए हैं। यह दोनों गेंदबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में अब तक की सबसे ऊंची पोजीशन है। जसप्रीत बुमराह अब भी दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं।

इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी मिला इनाम

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग ने भी ओवल टेस्ट में आठ-आठ विकेट लेकर रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। एटकिंसन पहली बार टॉप 10 में शामिल हुए हैं, जबकि जोश टंग 14 स्थान ऊपर चढ़कर अब 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जायसवाल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में बनाई जगह

ओवल टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 792 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रुक पहले दो स्थानों पर बने हुए हैं, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं।

ये भी पढ़ें : लिस्ट दिजिए फिर हम तय करेंगे…चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा SIR ड्राफ्ट से हटाए गए 65 लाख लोगों का ब्योरा

T20 International रैंकिंग में भी बदलाव

T20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी कुछ अहम बदलाव हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर दो स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 16वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने फ्लोरिडा में दमदार प्रदर्शन कर 25 स्थान की छलांग लगाई और अब वह 37वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।