News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में अपनी शतकीय पारी से बरपाया कहर

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में अपनी शतकीय पारी से बरपाया कहर

India VS England
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2025 21:43:39 IST

India VS England: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में जमकर कहर ढाया। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उन्होंने तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए 62 गेंदों में 112 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और तीन छक्के भी शामिल हैं। 28 वर्षीय मंधाना की यह पहली T20 इंटरनेशनल सेंचुरी है। साल 2013 में उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया था और 12 साल बाद जाकर उन्होंने शतक सूखा खत्म किया।

रच दिया इतिहास

इतना ही नहीं, मंधाना तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल) में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं। वह टेस्ट में 2 जबकि वनडे में 11 शतक लगा चुकी हैं। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को कार्यवाहक कप्तान मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 20 वर्षीय शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद शेफाली 9वें ओवर में पवेलियन लौटीं। शेफाली ने 23 गेंदों में 43 रन बनाने वाली हरलीन देओल के संग दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की।

[adinserter block="13"]

चौका लगाकर कंप्लीट किया शतक

दरअसल, मंधाना ने लॉरेन बेल द्वारा डाले गए 16वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका(India VS England) लगाकर अपना शतक कंप्लीट किया। वहीं, बेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर हरलीन की पारी का अंत किया। विकेटकीपर ऋचा घोष का बल्ला नहीं चला और जेमिमा रोड्रिग्स का खाता नहीं खुला। सोफी एक्लेस्टोन ने 20वें ओवर में मंधाना को अपने जाल में फंसाया। दीप्ति शर्मा 7 और अमनजोत कौर 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऐसे भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इस दौरान बेल ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि एम आर्लोट ने एक विकेट हासिल किया।

यादव कथावाचक के पक्ष में उतरे कुमार विश्वास, दे दिया चौंकाने वाला बयान

बता दें, भारत ने महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीसरी बार 200 प्लस स्कोर बनाया है। 2024 में भारत ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट पर 217 रन जुटाए थे। वहीं, भारतीय टीम ने 2024 में दांबुला में UAE के सामने 201/5 का स्कोर खड़ा कर दिया था। इंग्लैंड के महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल तीसरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 209/4 और 2019 में 226/3 का स्कोर बनाया था।