• होम
  • खेल
  • एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर,भारत की रोमांचक जीत पर शशि थरूर क्यों मांगनी पड़ी माफी

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर,भारत की रोमांचक जीत पर शशि थरूर क्यों मांगनी पड़ी माफी

IND vs ENG Test 2-2 Shashi Tharoor have to apologize for India thrilling win
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2025 19:17:53 IST

IND vs ENG 5th Test : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला 6 रन से जीतकर इतिहास रच दिया. आखिरी दिन, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, और उनके पास 4 विकेट बाकी थे. मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए आखिरी दिन 3 विकेट लेकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई. उनकी दूसरी पारी में लिए गए 5 विकेटों ने भारत के लिए मैच का पलड़ा पूरी तरह से बदल दिया. भारत की इस रोमांचक जीत ने क्रिकेट जगत को एक बार फिर से साबित कर दिया कि भारतीय टीम किसी भी स्थिति में संघर्ष करने की पूरी ताकत रखती है.

भारत की जीत पर था संदेह

इस जीत के साथ ही भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से बराबर किया. सिराज की इस शानदार प्रदर्शन को देखकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक खुशी से झूम उठे. हालांकि मुकाबले के चौथे दिन, जब भारत की जीत पर संदेह उठने लगे थे, तब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाया था.

शशि थरूर  खेद जता मांगी माफी

अब भारत की जीत पर उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया और माफी मांगी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “शब्द नहीं आ रहे… क्या शानदार जीत है! इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया की जीत पर मैं बेहद उत्साहित हूं. उनका धैर्य, दृढ़ संकल्प और जुनून वाकई लाजवाब था. यह टीम बहुत खास है. मुझे अफ़सोस है कि मैंने कल नतीजे को लेकर थोड़ा संदेह व्यक्त किया था. लेकिन सिराज ने कभी भी विश्वास नहीं छोड़ा!हमारे नायकों को शाबाशी!

शशि थरूर ने क्या कहा था

शशि थरूर ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को सराहा और साथ ही विराट कोहली की कमी का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा था कि मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई, लेकिन इस टेस्ट मैच जितना कभी नहीं. उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, और उनकी शानदार बल्लेबाज़ी, शायद कुछ और ही नतीजा देती. क्या उन्हें संन्यास से बाहर निकालने के लिए बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है!