IND vs ENG 2nd Test: पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की तैयारियां नए अंदाज में दिख रहा है. दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने नेट्स में दो रंगों की गेंदों से अभ्यास कर रहे हैं.टीम इंडिया इस वक्त पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पीछे है. इसलिए दूसरा टेस्ट जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है.
मीडिया रिपोर्ट और सामने आया वीडियो के अनुसार एजबेस्टन के अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस की शुरुआत आधी सफेद और आधी लाल रंग की विशेष गेंद से की. उनके बाद दूसरे तेज गेंदबाज़ों ने भी इसी तरह की गेंद से अभ्यास किया. जानकारों की मानें तो यह तकनीक गेंदबाज़ों को यह समझने में मदद करती है कि टेस्ट क्रिकेट में सही लाइन और लेंथ कैसे सेट की जाए विशेषकर जब वे लंबे समय तक सफेद गेंद से क्रिकेट खेल चुके हों.
𝗛𝗮𝗿𝗱𝘄𝗼𝗿𝗸 𝗡𝗲𝘃𝗲𝗿 𝗦𝘁𝗼𝗽𝘀! 👌
Bowlers day out with the bat in #TeamIndia nets 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/gBaCRspa7R
— BCCI (@BCCI) July 1, 2025
भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे ने कहा कि यह नई बात नहीं है. दो रंग की गेंदों से प्रैक्टिस करने से गेंदबाज़ों को सीमित ओवरों की गेंदबाज़ी की आदतों को छोड़ने में मदद करती है.
पहले मैच में हार के बाद सीरीज में पिछड़ी भारत के लिए सीरीज़ में बराबरी का मौका है जबकि इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर बढ़त को मजबूत करने की कोशिश करेगा. भारतीय टीम को यदि जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ स्पिन और बल्लेबाज़ी में भी सटीक प्रदर्शन करना होगा. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के इस मुकाबले में दोनों टीमों की रणनीति के साथ मौसम और पिच की भूमिका बी बेहद अहम रहेगी.