News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • एजबेस्टन में दो रंगों की गेंद से प्रैक्टिस…दूसरे टेस्ट के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी

एजबेस्टन में दो रंगों की गेंद से प्रैक्टिस…दूसरे टेस्ट के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी

IND vs ENG 2nd Test
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 12:04:03 IST

IND vs ENG 2nd Test: पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की तैयारियां नए अंदाज में दिख रहा है. दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने नेट्स में दो रंगों की गेंदों से अभ्यास कर रहे हैं.टीम इंडिया इस वक्त पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पीछे है. इसलिए दूसरा टेस्ट जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है.

क्या है दो रंगों की गेंद का राज?

मीडिया रिपोर्ट और सामने आया वीडियो के अनुसार एजबेस्टन के अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस की शुरुआत आधी सफेद और आधी लाल रंग की विशेष गेंद से की. उनके बाद दूसरे तेज गेंदबाज़ों ने भी इसी तरह की गेंद से अभ्यास किया. जानकारों की मानें तो यह तकनीक गेंदबाज़ों को यह समझने में मदद करती है कि टेस्ट क्रिकेट में सही लाइन और लेंथ कैसे सेट की जाए विशेषकर जब वे लंबे समय तक सफेद गेंद से क्रिकेट खेल चुके हों.

[adinserter block="13"]

भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे ने कहा कि यह नई बात नहीं है. दो रंग की गेंदों से प्रैक्टिस करने से गेंदबाज़ों को सीमित ओवरों की गेंदबाज़ी की आदतों को छोड़ने में मदद करती है.

भारत के लिए सीरीज़ में बराबरी का मौका

पहले मैच में हार के बाद सीरीज में पिछड़ी भारत के लिए सीरीज़ में बराबरी का मौका है जबकि इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर बढ़त को मजबूत करने की कोशिश करेगा. भारतीय टीम को यदि जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ स्पिन और बल्लेबाज़ी में भी सटीक प्रदर्शन करना होगा. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के इस मुकाबले में दोनों टीमों की रणनीति के साथ मौसम और पिच की भूमिका बी बेहद अहम रहेगी.