• होम
  • खेल
  • गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के क्यूरेटर को हड़काया, कहा- जो करना है कर लो… देखिए वीडियो

गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के क्यूरेटर को हड़काया, कहा- जो करना है कर लो… देखिए वीडियो

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2025 18:39:24 IST

IND vs ENG:एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत से दो दिन पहले मंगलवार को टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और द ओवल के ग्राउंड स्टाफ के बीच तीखी बहस हो गई.

गंभीर और इंग्लैंड के क्यूरेटर के बीच क्या हुआ

घटना मंगलवार को भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई.जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस कहते हुए दिख रहे हैं.ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस को कह रहे हैं तुम यहां सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हो और जैसे जैसे बहस आगे बढ़ती जा रही है गंभीर फोर्टिस से कहते है,जा, जो रिपोर्ट करना है कर ले, तू सिर्फ एक ग्राउंड्समैन है.

बता दें कि सोमवार को लंदन पहुंची टीम इंडिया को मंगलवार को अपना पहला अभ्यास सत्र करना था. हालांकि मुख्य कोच गौतम गंभीर कथित तौर पर मेहमान टीम को दी जा रही सुविधाओं से नाखुश थे.

गुरुवार से शुरु होगा सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट

बता दें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट गुरुवार से शुरू होने वाला है. इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफभारत द्वारा प्रभावशाली वापसी करते हुए ड्रॉ हासिल करने के बाद गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल का पुरज़ोर बचाव किया और उन लोगों की आलोचना की जिन्होंने उनकी नेतृत्व क्षमता पर संदेह किया था.

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

गंभीर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी किसी और के नक्शेकदम पर चलने के बजाय अपनी विरासत खुद बनाएं, जिसमें उनके अपने भी शामिल हैं. गंभीर ने संवाददाताओं से कहा कि वे अपने देश के आम आदमी के लिए लड़ना चाहते हैं. और महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस तरह से इस टेस्ट मैच में बहुत से लोगों ने हमें नकार दिया था, वही इस टीम की नींव है.भारत का यह रोमांचक ड्रॉ महत्वपूर्ण साझेदारियों की बदौलत संभव हुआ,जिसमें कप्तान गिल और केएल राहुल के बीच 188 रनों की साझेदारी भी शामिल है, जिसने प्रतिरोध की नींव रखी. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के बीच 203 रनों की नाबाद साझेदारी हुई,जिससे इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित हो गई.

गिल के समर्थन में आए गंभीर

गंभीर ने गिल का भी पूरा समर्थन किया,जो पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. युवा कप्तान शानदार फॉर्म में हैं और सीरीज़ में अब तक चार शतक लगा चुके हैं. गंभीर ने कहा कि शुभमन गिल की प्रतिभा पर कभी कोई संदेह नहीं था. अगर किसी को संदेह था,तो शायद उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है. कुछ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमने में समय लगता है. इस ड्रेसिंग रूम में,इस दौरे पर उन्होंने जो किया है,उससे कोई भी हैरान नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्होंने वैसा प्रदर्शन नहीं भी किया होता जैसा उन्होंने किया तब भी हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा होता. मायने यह रखता है कि वह अपनी उम्मीदों और क्षमता पर खरे उतर रहे हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो कप्तानी का तथाकथित दबाव उन पर असर नहीं डालता वह कप्तान के रूप में नहीं,बल्कि बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं.