T20 World Cup 2026: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से उठाई गई वेन्यू बदलने की मांग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश लगातार अपने मैच भारत से बाहर कराने की अपील कर रहा था, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच के बाद आईसीसी अपने अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है।
सुरक्षा जांच के बाद ICC का साफ फैसला
आईसीसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा किए गए स्वतंत्र जोखिम आकलन में यह निष्कर्ष निकला है कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों या अधिकारियों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। इसी आधार पर वेन्यू बदलने की मांग को अस्वीकार कर दिया गया।
एक वरिष्ठ आईसीसी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भारत के सभी प्रस्तावित शहरों और स्टेडियमों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को वैश्विक मानकों पर परखा गया है और वे किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के अनुरूप पाई गई हैं।
7 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ 7 फरवरी से होना है और बांग्लादेश की टीम पहले ही दिन अपने अभियान की शुरुआत करेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को अपने मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं और फिलहाल इस शेड्यूल में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है।
खेल मंत्रालय के दावे पर भी ICC का खंडन
यह फैसला बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के उस बयान के विपरीत है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की मौजूदगी से भारत में सुरक्षा जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बयान से खुद को अलग करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया था।
आधिकारिक जवाब का इंतजार, लेकिन उम्मीदें धूमिल
हालांकि बांग्लादेश अब भी आईसीसी की आधिकारिक लिखित प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि तय शेड्यूल में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। आईसीसी के इस रुख से साफ हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत पूरी तरह सुरक्षित माना गया है। अब बांग्लादेश को किसी भी सूरत में अपने मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। ऐसे में नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि मैदान पर बांग्लादेशी टीम इस दबाव के बीच कैसा प्रदर्शन करती है।
ये भी पढ़ें: US Tariff Shock: ईरान से रिश्ते पड़े महंगे? ट्रंप के 25% टैरिफ ऐलान से भारत पर मंडराया बड़ा खतरा

