होम = खेल = क्रिकेट = विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज खान ने की अर्जुन तेंदुलकर की धुनाई, 14 छक्कों से जड़ा तूफानी शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज खान ने की अर्जुन तेंदुलकर की धुनाई, 14 छक्कों से जड़ा तूफानी शतक

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में मुंबई के सरफराज खान ने साल 2025 का क्रिकेट सफर धमाकेदार अंदाज में खत्म किया। गोवा के खिलाफ जयपुर की पिच पर खेली गई इस पारी में सरफराज ने सिर्फ 75 गेंदों में 157 रन बनाकर विरोधियों की धुनाई की। उनके शॉट्स में ताकत, समय और आक्रामकता का परफेक्ट मेल नजर आया। इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके लगाकर अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाया।

सीजन का पहला शतक

शतक उन्होंने केवल 57 गेंदों में पूरा किया और इसमें 8 छक्के शामिल थे। ये उनके इस सीजन का पहला शतक है, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक माना जा रहा है। सबसे खास बात यह रही कि इस तूफानी पारी में उन्होंने गोवा के युवा बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर का भी सामना किया। सरफराज ने अर्जुन की 6 गेंदों पर 11 रन बना लिए और दर्शकों को यह मुकाबला यादगार बना दिया।

भारतीय टीम के सेलेक्टर्स

इस पारी के जरिए सरफराज ने केवल मैच ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम के सेलेक्टर्स को भी एक संदेश दे दिया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले यह पारी उनके चयन की संभावनाओं को बढ़ा सकती है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के आखिरी मुकाबले में साबित कर दिया कि उनका क्रिकेट में हुनर अभी भी बरकरार है। इस शानदार शतक ने सरफराज खान के फैंस और क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है।

सत्र के अंतिम दिन सरफराज की यह पारी न सिर्फ टीम मुंबई के लिए यादगार बनी, बल्कि उनके व्यक्तिगत रिकॉर्ड में भी नया इतिहास दर्ज कर गया।

ये भी पढ़ें: पानी भी हिल न सके… वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इतिहासिक ट्रायल: 180 किमी/घंटा की रफ्तार में झटके-मुक्त सफर

चुनाव स्पेशल – बिहार