होम = खेल = क्रिकेट = T20 World Cup 2026 में बड़ा ट्विस्ट! बांग्लादेश के मैचों का वेन्यू बदलेगा? BCCI के फैसले से बदला पूरा समीकरण

T20 World Cup 2026 में बड़ा ट्विस्ट! बांग्लादेश के मैचों का वेन्यू बदलेगा? BCCI के फैसले से बदला पूरा समीकरण

T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा बदलाव सामने आया है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में अब बांग्लादेश के मुकाबलों का वेन्यू बदले जाने की पूरी संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अहम कदम उठा लिया है। अब सवाल यह नहीं है कि वेन्यू बदलेगा या नहीं, बल्कि यह है कि मैच श्रीलंका जाएंगे या भारत के किसी नए शहर में कराए जाएंगे।

श्रीलंका नहीं, साउथ इंडिया बन सकता है नया ठिकाना

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट किए जाने की संभावना बेहद कम है। इसके बजाय ज्यादा संकेत इस ओर हैं कि मुकाबलों को भारत के दक्षिणी शहरों में ले जाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता और मुंबई की जगह अब चेन्नई और तिरुवनंतपुरम बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी कर सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक मुहर लगना बाकी है।

IPL विवाद से जुड़ता दिख रहा है मामला

इस पूरे घटनाक्रम की जड़ IPL में लिया गया एक सख्त फैसला भी माना जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत में विरोध के बाद BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC को ईमेल भेजकर अपने T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों का वेन्यू बदलने की मांग की थी। BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने की अनिच्छा जताई और मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने का आग्रह किया था।

फैसला BCB का नहीं, BCCI का?

ताजा रिपोर्ट्स में साफ किया गया है कि वेन्यू में बदलाव का फैसला BCCI की ओर से लिया गया कदम माना जा रहा है, न कि बांग्लादेश बोर्ड की मांग का सीधा नतीजा। यानी अंतिम फैसला मेजबान बोर्ड के स्तर पर हुआ है।

बांग्लादेश का मौजूदा शेड्यूल क्या कहता है?

तय कार्यक्रम के अनुसार

7 फरवरी: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (कोलकाता)
9 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इटली (कोलकाता)
14 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (कोलकाता)
17 फरवरी: बांग्लादेश बनाम नेपाल (मुंबई)

अब इन सभी मुकाबलों के नए वेन्यू की घोषणा का इंतजार है।

आधिकारिक ऐलान बाकी, सस्पेंस बरकरार

फिलहाल ICC या BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच उसी शेड्यूल पर, लेकिन नए शहरों में खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस की नजर अब अगले अपडेट पर टिकी है, क्योंकि यह फैसला सिर्फ बांग्लादेश नहीं, पूरे टूर्नामेंट की प्लानिंग को प्रभावित करेगा।

ये भी पढ़ें: ना VIP, ना कोटा! वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर अब सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों का

चुनाव स्पेशल – बिहार