BCCI IPL Update: IPL 2026 से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बड़ा झटका लगा है। BCCI ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज करने का आदेश दिया है। KKR ने हालिया ऑक्शन में इस बाएं हाथ के पेसर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। BCCI सचिव देवाजित सैकिया ने मीडिया को बताया कि मौजूदा हालात और हाल की घटनाओं के मद्देनजर बोर्ड ने यह निर्देश दिया है। सैकिया ने कहा कि KKR अब चाहें तो मुस्तफिजुर के स्थान पर किसी भी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को शामिल कर सकती है।
क्या है वजह
इस फैसले के पीछे वजह सोशल मीडिया और जनता का विरोध है। हाल के दिनों में बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं के बाद देश में मुस्तफिजुर रहमान के IPL में शामिल होने पर गुस्सा बढ़ गया। विशेषकर KKR और इसके मालिक शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा। बीजेपी नेता संगीत सोम ने शाहरुख को भी निशाने पर लिया। लगातार बढ़ते विरोध के चलते BCCI को हस्तक्षेप करना पड़ा।
भारत-बांग्लादेश सीरीज के भविष्य पर सवाल
इस फैसले ने अब भारत-बांग्लादेश सीरीज के भविष्य पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त-सितंबर 2026 में 3 वनडे और 3 टी20 मैच के लिए भारत के दौरे की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसके आयोजन पर अनिश्चितता है। फैंस और क्रिकेट जगत के लिए यह IPL से पहले बड़ा विवाद और सस्पेंस बन गया है। KKR की अगली चाल, BCCI की रिपोर्ट और टीम इंडिया का फैसला सबकी निगाहों में है।

