होम = खेल = क्रिकेट = क्रिकेट की दुनिया में शामिल हुईं दो नई टीमें, ICC के सदस्यों की संख्या हुई 110

क्रिकेट की दुनिया में शामिल हुईं दो नई टीमें, ICC के सदस्यों की संख्या हुई 110

ICC Announcement: सिंगापुर में आयोजित आईसीसी की वार्षिक बैठक के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2 नई टीमों को एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया है। इसके साथ ही आईसीसी के कुल सदस्यों की संख्या अब 110 हो गई है। इस कदम को क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय बनाने और नए क्षेत्रों में इसके विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

तिमोर और जाम्बिया शामिल

जिन दो टीमों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है वो तिमोर और जाम्बिया हैं। तिमोर-लेस्ते क्रिकेट फेडरेशन और जाम्बिया क्रिकेट यूनियन को औपचारिक रूप से ICC के एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। आईसीसी (ICC Announcement) की ओर से कहा गया, ‘दो नए सदस्य आईसीसी परिवार में शामिल हुए हैं, जिससे कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई, जिसमें तिमोर-लेस्ते क्रिकेट फेडरेशन और जाम्बिया क्रिकेट यूनियन औपचारिक रूप से एसोसिएट सदस्य बन गए हैं।’

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में अंशुल कम्बोज की  एंट्री, चोट से जूझ रही टीम को मिला नया तेज गेंदबाज

बता दें कि आईसीसी में शामिल होने वाला जाम्बिया 22वां अफ्रीकी देश बन गया है। वहीं दूसरी ओर तिमोर-लेस्ते अब पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र का 10वां सहयोगी सदस्य है। इसके साथ ही 22 साल पहले 2003 में फिलीपींस के शामिल होने के बाद यह पहला देश है। हाल के ही सालों में तिमोर-लेस्ते में क्रिकेट की शुरुआत हुई है। यह खेल वहां के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय भी हो रहा है। ऐसे में अब तिमोर-लेस्ते को बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकेगा।

यह भी देखें: Cm Yogi Delhi Visit: योगी का दिल्ली दौरा, सियासी हलचल तेज, BJP के भीतर चर्चा गर्म |

चुनाव स्पेशल – बिहार