Anshul Kamboj : इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को चोटों का सामना करना पड़ रहा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं, जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हैं. दोनों का 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना संभव नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम ने बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है.
हरियाणा के करनाल के रहने वाले अंशुल कम्बोज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं,जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. हाल ही में भारत-ए की ओर से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मुकाबलों में उन्होंने अपनी रफ्तार और सटीक गेंदबाजी से अंग्रेजी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था.
ये भी पढ़ें : India vs England : बैजबॉल से दोस्ती महंगी पड़ गई…? लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों हारी भारतीय टीम
अंशुल कम्बोज हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं और 486 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है और एक अर्धशतक भी जड़ा है. उनकी ऑलराउंड क्षमता उन्हें एक खास खिलाड़ी बनाती है.
अंशुल कम्बोज ने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 मैचों में 8 विकेट लिए. इससे पहले IPL 2024 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे,जहां उन्होंने 3 मैचों में 2 विकेट हासिल किए.