News India 24x7
  • होम
  • अध्यात्म
  • Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी कब है? जानें तारीख, महत्व व पूजन विधि

Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी कब है? जानें तारीख, महत्व व पूजन विधि

krishna janmashtmi
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 15:26:02 IST

Krishna Janmashtami 2025: हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाता है। आइये जानते हैं साल 2025 में कृष्ण जन्माष्टमी कब है(Krishna Janmashtami 2025 Kab Hai)

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 15 अगस्त 2025 को रात 11:49 बजे शुरू होगी और 16 अगस्त को रात 09:34 बजे समाप्त होगी। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 15 और 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। जो लोग 15 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे, वे 16 अगस्त को इसका पारण करेंगे। जो भक्त 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे, वे 17 अगस्त को व्रत तोड़ेंगे।

[adinserter block="13"]

जन्माष्टमी पूजन मुहूर्त

जन्माष्टमी पूजन का मुहूर्त 16 अगस्त को सुबह 12:09 बजे से 12:54 बजे तक रहेगा। पूजा की कुल अवधि 44 मिनट है। 16 अगस्त को मध्य रात्रि का समय 12:31 बजे है। 17 अगस्त को निशिता पूजन का समय 12:04 बजे से 12:47 बजे तक रहेगा। पूजा की कुल अवधि 43 मिनट है।

जन्माष्टमी का महत्व

हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से जाने-अनजाने में किए गए सभी प्रकार के पाप समाप्त हो जाते हैं। यह व्रत मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है। भगवान कृष्ण की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।