Hunuman ji Pooja: हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन का संबंध किसी न किसी देवी-देवता से जुड़ा हुआ है। मंगलवार को विशेष रूप से हनुमान जी का माना जाता है। इस दिन भक्त श्रद्धा के साथ बजरंगबली की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मंगलवार को ही हनुमान जी का दिन क्यों कहा जाता है? आइए जानते हैं इसके पीछे की पौराणिक मान्यता, धार्मिक महत्व और इस दिन किए जाने वाले खास उपाय।
1. राम भक्त हनुमान जी का तेज– हनुमान जी को शक्ति, भक्ति, बल, और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। वे भगवान राम के बहुत बढ़े भक्त हैं। कहते हैं कि मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से जुड़ा है, जो ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है, और हनुमान जी भी यही गुण रखते हैं। इस कारण मंगलवार को उन्हें समर्पित किया गया।
2. पांडवों को शक्ति देने वाले हनुमान– महाभारत काल में भीम को शक्ति प्रदान करने और अर्जुन के रथ पर ध्वज रूप में विराजमान होने के कारण हनुमान जी को वीरता और रक्षा का देवता माना जाता है। यह भी कारण है कि संकट और भय से मुक्ति पाने के लिए लोग मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं।
3. लाल रंग और मंगल ग्रह का संबंध– मंगलवार का रंग लाल माना जाता है और यह क्रोध व साहस से जुड़ा है। हनुमान जी भी लाल वस्त्र पहनते हैं और उन्हें सिंदूर चढ़ाया जाता है। इसीलिए मंगलवार को सिंदूर, चमेली का तेल और लाल फूल चढ़ाने की परंपरा है।
जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है, शनि दोष, राहु-केतु दोष और मंगल दोष से राहत मिलती है, मानसिक भय और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और रोग, शत्रु और कर्ज से छुटकारा मिलता है।
ये भी पढ़े: FIDE Women’s World Cup 2025: 19 साल की दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप जीतकर बनी ग्रैंडमास्टर
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक बल मिलता है। यह दिन ना केवल पूजा का बल्कि आत्म-चिंतन और साधना का भी अच्छा समय होता है। यदि आप जीवन में शक्ति, साहस और सफलता चाहते हैं तो मंगलवार को हनुमान जी की पूजा नियमित रूप से करें।