• होम
  • अध्यात्म
  • Kajari Teej 2025 : शिव और शक्ति को समर्पित, कब रखे व्रत; जानिए पूजा-विधि

Kajari Teej 2025 : शिव और शक्ति को समर्पित, कब रखे व्रत; जानिए पूजा-विधि

Kajari Teej 2025
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2025 13:43:12 IST

Kajari Teej 2025 : हिंदू धर्म में कजरी तीज व्रत को लेकर एक अलग ही आस्था है। इस व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं के पति की लंबी उम्र बढ़ती है और उनके घर सुख-समृद्धि का वास होता है। वहीं, कुवांरी कन्याएं इस व्रत को रखती है ताकि उन्हें एक योग्य पति मिले। यह पर्व महादेव और देवी पार्वती के प्रति समर्पित माना जाता है।

पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 11 अगस्त 2025 की सुबह 10.33 बजे आरंभ होगी, जो 12 अगस्त की सुबह 08.40 बजे पर समाप्त होगी। उदया तिथि की मान्यता के कारण कजरी तीज 12 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।

पूजा मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04.23 बजे से 05.06 बजे तक
  • विजय मुहूर्त- दोपहर 02.38 बजे से 03.031 बजे तक
  • गोधूलि मुहूर्त- शाम 07.03 बजे से 07.25 बजे तक
  • निशिथ काल मुहूर्त- रात 12.05 बजे से 12.48 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11.52 बजे से 13 अगस्त की सुबह 05.49 बजे तक
  • सर्वाथ सिद्धि योग- सुबह 11.52 बजे से 13 अगस्त की सुबह 05.49 बजे तक

पूजा विधि

  • सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ कपड़े पहनें।
  • फिर मंदिर की सफाई करें और एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर शिव-पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • अब मां पार्वती को 16 श्रृंगार अर्पित करें और महादेव को गंगाजल, दूध, दही, बेलपत्र, धतूरा-भांग आदि अर्पित करें।
  • इसके बाद कजरी तीज की कथा का पाठ करें या सुनें।
  • अंत में भगवान शिव व मां पार्वती की आरती करें और क्षमा याचना भी करें।
  • इसके बाद रात में चंद्र देव की पूजा करें और अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलें।