होम = चुनाव = BMC चुनाव वोटिंग के बीच उद्धव-राज ने लगाया आरोप, कहा- सैनिटाइजर से मिट रही स्याही

BMC चुनाव वोटिंग के बीच उद्धव-राज ने लगाया आरोप, कहा- सैनिटाइजर से मिट रही स्याही

BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में मुंबई की बीएमसी समेत 29 नगर निकायों के लिए गुरुवार को वोटिंग जारी है। वहीं, वोटिंग के बीच शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और मनसे (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने पोलिंग बूथ पर वोटरों को लगाई जा रही स्याही को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाया है। उन्होंने संयुक्त बयान में कहा है कि उंगली में लगाई गई स्याही सैनिटाइजर से मिट रही है। वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष को हार का डर सता रहा है।

उद्धव ठाकरे ने ये आरोप लगाए

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि मतदान प्रकिया में कई दिक्कतें आ रही हैं। उंगली में स्याही आसानी से मिट रही। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ईवीएम, वोटर और अब स्याही मिटाई जा रही। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग इस पर तत्काल ध्‍यान दे, वरना वे इलेक्‍शन कमीशन के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे।

राज ठाकरे ने भी लगाए आरोप

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि पहले जिस स्याही का इस्तेमाल होता था, उसकी जगह अब नया पेन लाया गया है। इस नई पेन को लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं। अगर आप हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते हैं तो स्याही मिट जाती है। उन्होंने कहा कि अब एक ही तरीका बचा है। स्याही लगवाओ, बाहर जाओ, उसे पोंछ दो और फिर दोबारा अंदर जाकर वोट डालो। उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि सत्ता में बने रहने के लिए सरकार कुछ भी कर सकती है।

यह चुनाव अहम क्यों?

बीएमसी चुनाव राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। साल 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे मुंबई में अपना राजनीतिक प्रभाव फिर से प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ गठबंधन किया है। वहीं भाजपा-शिवसेना गठबंधन पिछले साल के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति के दमदार प्रदर्शन के बाद अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का कहर, अमेरिकी टीम को 107 रन पर किया ऑल आउट

चुनाव स्पेशल – बिहार