• होम
  • Others
  • उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2025 16:59:03 IST

Weather Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में मौसम विभाग द्वारा अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, अगले सात दिनों तक पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी बारिश होने वाली है। इसमें दो और तीन अगस्त को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, तीन को अरुणाचल प्रदेश और दो अगस्त को उत्तरी बिहार में भारी बारिश होगी। अगले 6 से 7 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश हो सकती है। इसमें 5 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

गरज-चमक के साथ बारिश

वहीं, उत्तर पूर्व भारत की बात करें तो मेघालय में 2 और 3 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश में 3 अगस्त को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी (Weather Update) की गई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 2 से 8 अगस्त तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। पूर्व और मध्य भारत में उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 2 और 3 अगस्त को और उत्तरी बिहार में 2 अगस्त को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता शिबू सोरेन की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखे गए

उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 2 से 8 अगस्त, गंगीय पश्चिम बंगाल में 7 अगस्त, झारखंड में 2 और 3 अगस्त को, बिहार में 2 से 4, 7 और 8 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त, मध्य प्रदेश में 3 और 4 अगस्त को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 4 अगस्त, बिहार 3 अगस्त को भारी बारिश होने वाली है।

यह भी देखें: Election Commission Controversy: “महाराष्ट्र में वोट की हेराफेरी”,Rajani Patil का बड़ा बयान