News India 24x7
  • होम
  • Others
  • देश के कई हिस्सों में मौसम की मार , बिहार में बिजली गिरने से 5 की मौत

देश के कई हिस्सों में मौसम की मार , बिहार में बिजली गिरने से 5 की मौत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 13:20:52 IST

weather report :  बिहार समेत देश के कई हिस्सों में खराब मौसम के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.खराब मौसम के कारण भोजपुर, बक्सर, नालंदा में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं गया (इमामगंज, लगुराही वाटरफॉल)अचानक पानी बढ़ने से 6 लड़कियाँ बह गईं हलांकि स्थानीय लोगों ने सभी को बचा लिया. तो मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर थलौट के पास लैंडस्लाइड के कारण कई वाहन टनल में फंसे हुए हैं

20 जून के बाद से कुल 20 मौतें

पिछले 24 घंटे में बारिश से 3 मौतें हुई है, जबकि 20 जून के बाद से कुल 20 मौतें हुई हैं. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से 2 लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है. वहीं जिले में लैंडस्लाइड की संभावना के साथ रेड अलर्ट जारी किया जाता है.

[adinserter block="13"]

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. उत्तराखंड, झारखंड में अत्यधिक भारी बारिश और लैंडस्लाइड की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 12 राज्यों में तेज बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अन्य 17 राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है.

बदलते मौसम के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है तो लैंडस्लाइड की संभावना के कारण पहाड़ी इलाकों में यात्रा टालने की बात कही जा रही है. लोगों से नदी-झरनों के पास पिकनिक/सैर से बचने की सलाह के साथ स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की गई है.