UPI New Rules: हर महीने की पहली तारीख के साथ कुछ नए नियम लागू होते हैं, जो आम लोगों की दिनचर्या और जेब दोनों पर सीधा असर डालते हैं। 1 अगस्त 2025 से यूपीआई (UPI) से जुड़े कुछ अहम नियमों में बदलाव किए गए हैं। इनमें यूपीआई बैलेंस चेक, ऑटोपे लेनदेन की टाइमिंग, बैंकिग संशोधन कानून,अमेरिकी टैरिफ के लागू होने सहित कई नियम शामिल हैं। जो आज से लागू किए जायेंगे। ये नियम आपके डिजिटल लेनदेन के अनुभव को प्रभावित कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या बदला है और इसका आप पर क्या असर होगा।
अब तक आप अनगिनत बार अपने बैंक बैलेंस को UPI ऐप के माध्यम से चेक कर सकते थे, लेकिन 1 अगस्त यानी आज से अब यह सुविधा सीमित कर दी गई है। अब आप एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। बैंक खातों की सूची (Linked Accounts) अब सिर्फ 25 बार ही देखी जा सकेगी। असर: यदि आप दिन में बार-बार बैलेंस चेक करते हैं, तो आपको अब सतर्क रहना होगा और सोच-समझकर इस लिमिट का इस्तेमाल करना होगा।
अब बार-बार होने वाले ऑटोपे लेनदेन, जैसे: ईएमआई (किस्त), म्यूचुअल फंड SIP, ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन (जैसे Netflix, Hotstar आदि) सिर्फ गैर-पीक (Non-Peak) घंटों में ही प्रोसेस होंगे। यदि आपकी सब्सक्रिप्शन कटौती पहले व्यस्त समय में होती थी, तो अब उसका समय बदलेगा। इससे ट्रांजैक्शन फेलियर की संभावना घटेगी, लेकिन आपको पेमेंट का नया समय ध्यान में रखना होगा।
यदि किसी कारणवश आपका UPI पेमेंट फेल हो जाता है, तो आप सिर्फ 3 बार ही स्टेटस चेक कर सकेंगे। हर प्रयास के बीच 90 सेकंड का अंतराल अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़े: चुनाव से पहले CM नीतीश का धमाकेदार ऐलान : बिहार में इन कर्मचारियों की सैलरी में 100% बढ़ोतरी
डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते देश में यूपीआई अब हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में इन नए नियमों को जानना और उन्हें अपनाना बेहद जरूरी है ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने कामकाज को सुचारू रूप से चला सकें