• होम
  • Others
  • RBI MPC की बैठक, Repo रेट पर आज बड़ा फैसला, आम आदमी को मिल सकती है राहत

RBI MPC की बैठक, Repo रेट पर आज बड़ा फैसला, आम आदमी को मिल सकती है राहत

Reserve bank of india
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2025 09:51:54 IST

RBI MPC Meeting : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC)  आज 6 अगस्त को रेपो रेट पर अपना फैसला सुनाएगी। रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा मल्होत्रा सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि RBI  इस बार भी ब्याज दरों में कटौती कर आम आदमी को लोन की ईएमआई से राहत दे सकता है।

लंबे विचार-विमर्श के बाद आज फैसला

इससे पहले 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई थी, जो लोगों की उम्मीद से बढ़कर थी। बता दें कि गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई वाली 6 मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक की शुरुआत 4 अगस्त से हुई थी। इस विषय पर लंबे विचार-विमर्श के बाद आज आखिरकार इस पर फैसला आने वाला है। एमपीसी की बैठक में तीन बाहरी और तीन आतंरिक सदस्य शामिल होते हैं।

RBI MPC सदस्य 2025

MPC में RBI के तीन अधिकारी शामिल हैं – संजय मल्होत्रा (गवर्नर), पूनम गुप्ता (डिप्टी गवर्नर), राजीव रंजन (कार्यकारी निदेशक) और तीन बाहरी सदस्य – नागेश कुमार (निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी, औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान, नई दिल्ली), सौगत भट्टाचार्य (अर्थशास्त्री), राम सिंह (निदेशक, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स)।

केंद्रीय बैंक को सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे।

इस साल फरवरी से खुदरा मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत से नीचे चल रही है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं के आयात पर टैरिफ की घोषणा के कारण उत्पन्न बाधाओं के बावजूद, RBI 5.5% की मौजूदा रेपो दर को बदलने से पहले और अधिक व्यापक आंकड़ों का इंतज़ार करेगा।

क्या ब्याज दरों में होगी कटौती?

Emkay Global Financial Services ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘अगस्त में रेट कट नहीं होने की आमराय जून के पॉलिसी गाइडेंस पर आधारित है, न कि मौजूदा हकीकत पर। हमारा मानना है कि RBI के लिए अपने पिछले गाइडेंस से हटने के पर्याप्त कारण बन गए है और वह 25 बेसिस पॉइंट्स का एक और रेट कट करेगा।’

ये भी पढ़े : SBI‑PNB जैसे सरकारी बैंक लोन एजेंटों पर कितना खर्च कर रहे हैं?