• होम
  • Others
  • क्या इस बार 2 दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन? जानें सही तारीख, भद्रा काल और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

क्या इस बार 2 दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन? जानें सही तारीख, भद्रा काल और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan be celebrated correct date Bhadra Kaal and auspicious time to tie
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2025 20:31:20 IST

Raksha bandhan 2025 : रक्षाबंधन को लेकर हर साल की तरह इस बार भी तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ है. कहीं दावा किया जा रहा है कि 8 अगस्त को तो कहीं 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाए जाने की बात कही जा रही है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस साल राखी कब बांधी जाए और शुभ मुहूर्त क्या होगा.

सावन पूर्णिमा को मानया जाता है रक्षाबंधन

पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि इस बार 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे तक रहेगी. चूंकि पूर्णिमा की तिथि का उदयकाल 9 अगस्त को होगा,इसलिए रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शुक्रवार को मनाया जाएगा.

भद्रा का नहीं पड़ेगा साया

राखी बांधने से पहले सबसे बड़ी चिंता होती है भद्रा काल की,लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं पड़ेगा. भद्रा काल 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त की रात 1:52 बजे तक रहेगा. यानी राखी बांधने का मुहूर्त भद्रा समाप्त होने के बाद ही शुरू होगा.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. इस दौरान बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं. उन्हें इस बार कुल सात घंटे सैंतीस मिनट का समय मिलेगा.

कैसे मनाएं रक्षाबंधन?

रक्षाबंधन के दिन बहनें स्नान आदि के बाद पूजन की थाली तैयार करें. भाई के माथे पर तिलक और अक्षत लगाकर उसे राखी बांधें और मिठाई खिलाएं. इसके बाद भाई की आरती उतारी जाती है. परंपरा के अनुसार भाई अपनी बहन को उपहार देता है और उसकी रक्षा का संकल्प लेता है.