होम = Others = अब बदली जा सकेगी Gmail ID: Google ने यूजर्स को दी बड़ी राहत

अब बदली जा सकेगी Gmail ID: Google ने यूजर्स को दी बड़ी राहत

by | Dec 26, 2025 | Others

पुरानी Gmail ID से थे परेशान, अब मिलेगा नया ऑप्शन  

अब Gmail इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। Google एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स अपनी Gmail ID बदल सकेंगे। अभी तक अगर किसी ने बचपन में या जल्दबाजी में Gmail ID बना ली थी, तो उसे बदलने का कोई तरीका नहीं था। लोगों को मजबूरी में वही ईमेल इस्तेमाल करना पड़ता था या नया अकाउंट बनाना पड़ता था। अब Google इस समस्या का हल निकाल रहा है। आने वाले समय में यूजर्स अपनी @gmail.com वाली ईमेल ID को नया नाम देकर बदल पाएंगे, वो भी बिना नया अकाउंट बनाए।

पुराना ईमेल भी रहेगा चालू, डेटा पूरी तरह सुरक्षित

इस नए फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि Gmail ID बदलने के बाद भी आपका पुराना ईमेल एड्रेस बंद नहीं होगा। पुराना एड्रेस एक तरह से बैक-अप की तरह काम करेगा। मतलब पुराने ईमेल पर आने वाले मेल भी आपको मिलते रहेंगे। आपके पुराने ई-मेल, फोटो, डॉक्यूमेंट, कॉन्टैक्ट्स और Google Drive का डेटा जैसा का तैसा सुरक्षित रहेगा। यूजर्स नए और पुराने दोनों ईमेल से लॉग-इन कर सकेंगे। यानी डेटा खोने का डर बिल्कुल नहीं होगा।

किन लोगों को मिलेगा फायदा और किन पर लागू नहीं होगा नियम

यह सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए होगी, जिनकी ईमेल ID @gmail.com पर खत्म होती है। अगर आपका Gmail किसी ऑफिस, स्कूल या कस्टम डोमेन से जुड़ा है, तो यह फीचर आपके लिए काम नहीं करेगा।

  • Google कुछ नियम भी लागू करेगा
  • एक बार ईमेल बदलने के बाद तुरंत दूसरा बदलाव नहीं कर पाएंगे
  • सीमित बार ही Gmail ID बदली जा सकेगी
  • इसका मकसद गलत इस्तेमाल को रोकना है।
  • क्यों खास है यह अपडेट, किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा 

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनकी Gmail ID बहुत पुरानी, अजीब या अनप्रोफेशनल है। जैसे नौकरी, बिजनेस या पढ़ाई के लिए एक साफ-सुथरी Gmail ID की जरूरत होती है। अब इसके लिए नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Google यह सुविधा धीरे-धीरे सभी यूजर्स को देगा। जैसे ही फीचर आपके अकाउंट में आएगा, सेटिंग्स में इसका ऑप्शन दिखने लगेगा।

Tags :

चुनाव स्पेशल – बिहार