Mexico Earthquake : भूकंप की वजह से दुनियाभर में कई बार तबाही देखने को मिली है। विश्व में कई ऐसे देश हैं जो कि भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील हैं। इस लिस्ट में मैक्सिको का नाम भी शामिल है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में रविवार (10 अगस्त) को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने बताया कि रविवार को मैक्सिको के ओक्साका तट के पास भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था।
मेक्सिको (Mexico )और ग्वाटेमाला, दोनों जगहों पर स्थानीय अधिकारियों ने हाल के किसी भी भूकंप से किसी भी तरह की तत्काल मौत या प्रमुख बुनियादी ढाँचे को गंभीर नुकसान की सूचना नहीं दी है। फिर भी, प्रभावित समुदायों के निवासियों ने सोशल मीडिया पर ज़मीन के हिलने के वीडियो और रिपोर्ट पोस्ट कीं।
ये भी पढ़े : Rain Alert : हिमाचल-उत्तराखंड सहित UP में भारी बारिश, अगले सात दिन के लिए अलर्ट जारी