• होम
  • Others
  • सावन में पहनने के लिए ढूंढ रहीं हैं खास कपड़े ? हरे रंग की इन डिजाइनर स्पेशल साड़ियों में ढाएंगी कहर

सावन में पहनने के लिए ढूंढ रहीं हैं खास कपड़े ? हरे रंग की इन डिजाइनर स्पेशल साड़ियों में ढाएंगी कहर

looking for special clothes to wear in Sawan green designer sarees will look stunning
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2025 10:55:29 IST

nayi dulhan ke liye hari sari :  सावन का महीना इस बार 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जो कि  9 अगस्त 2025 तक रहेगा.सावन का यह महीना हिन्दू धर्म में खास महत्व रखता है. भगवान शिव को समर्पित यह माह भक्ति, उमंग और हरियाली से भरपूर होता है. सोमवारी के साथ-साथ  इस महीने का विशेष आकर्षण होती है हरियाली तीज जो  महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, खास कर सुहागिनों के लिए.

सावन क्यों पहना जाता है हरे रंग के कपड़े

बता दें कि सावन में सोमवारी और हरियाली तीज पर महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. खासकर नई नवेली दुल्हनों के लिए यह समय और भी खास होता है क्योंकि यह उनका पहला सावन होता है. परंपरा के अनुसार इस अवसर पर नई दुल्हनों को मायके बुलाया जाता है और उन्हें उपहार स्वरूप नए वस्त्र, गहने और श्रृंगार का सामान दिया जाता है. इस खास मौके पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं.जिसमें हरे रंग की साड़ियों का विशेष महत्व होता है. सावन में हर तरफ हरियाली के बीच हरे वस्त्र सौंदर्य और संस्कृति का अद्भुत संगम पेश करते हैं.

इसलिए हम आपको इस लेख में बताने जा रहें है कि इस अवसर पर आप हरे रंग की कौन सी साड़ियां पहन सकती है जो आप पर जंचेगा ?

  • ग्रीन प्रिंटेड कांचीपुरम साड़ी

यह पारंपरिक सिल्क साड़ी नई दुल्हनों को एक शाही और अलग लुक देती है. इसमें मंदिर बॉर्डर और फूलों की डिजाइनें इसे खास बनाती हैं.

Green printed kanchipuram silk saree with blouse - Shangrila Designer - 3761762

 

  • नौवारी साड़ी

महाराष्ट्र की पारंपरिक नौवारी साड़ी सावन में ट्रेंड में रहता है. यह साड़ी न केवल पहनने में खास होती है बल्कि जब इसे गहनों के साथ पहना जाए तो दुल्हन किसी रानी से कम नहीं लगती.

Authentic Pure Silk Handloom Nauvari Paithani Saree in Green – verymuchindian.com

  • कोल्हापुरी स्टाइल साड़ी

कोल्हापुरी साड़ियों का खास पल्लू स्टाइल इसे औरों से अलग बनाता है. डार्क ग्रीन या लाइट ग्रीन रंग में यह साड़ी सावन के लिए परफेक्ट पसंद  है.

Azad Hind Cloth Stores महिलाओं के लिए कोल्हापुरी मराठमोली कॉटन सिल्क साड़ी बूटी के साथ (वन हरा), हरा : Amazon.in: कपड़े और एक्सेसरीज़

  • हरी बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता. गोल्डन जरी वर्क और हरे रंग के साथ यह साड़ी पारंपरिक व मॉडर्न दोनों लुक में फिट बैठती है.

Manohari Women's Banarasi Silk Jacquard Green Saree with Unstitch Blouse Piece

  • ग्रीन शिफॉन साड़ी

शिफॉन की साड़ी हल्की और आरामदायक होती है. डार्क बॉर्डर के साथ प्लेन ग्रीन शिफॉन साड़ी आपको रॉयल लुक देगी.

Dark Green Embroidered Chiffon Saree with Stone Work

  • हरी जॉर्जेट साड़ी

जो महिलाएं हैवी साड़ी पहनने से बचती हैं उनके लिए जॉर्जेट साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें खूबसूरत कढ़ाई व लाइट वेट फैब्रिक की वजह से यह गर्मियों में भी आरामदेह रहती है.

Green Plain Georgette Saree

  • गोटा पट्टी वर्क वाली साड़ी

हरे रंग की साड़ी में जब गोटा पट्टी वर्क जुड़ जाए तो उसका आकर्षण और बढ़ जाता है. यह साड़ी खास मौकों पर पहनने के लिए उपयुक्त है.

Buy Gota Patti Sarees Online in Jaipur | Sarees

  • ब्लॉक प्रिंटेड कॉटन साड़ी

ट्रेडिशनल के साथ-साथ कम्फर्ट चाहने वाली महिलाओं के लिए ब्लॉक प्रिंट वाली कॉटन साड़ियां बढ़िया विकल्प हैं. इन्हें डेली वियर या तीज समारोह में पहना जा सकता है.

next-chevron-right

  • लीनिन साड़ी विद हरे फ्लोरल प्रिंट्स

सावन की हरियाली को दर्शाती ये साड़ियां मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देती हैं. खासतौर पर युवा महिलाएं इसे पसंद कर रही हैं.

Green floral print linen saree with blouse - Shangrila Designer - 3318603

  • हरी रंग की चिकनकारी साड़ी

लखनवी चिकनकारी का हरा वर्जन बेहद क्लासी लुक देता है. यह साड़ी हल्के श्रृंगार के साथ भी बहुत प्रभावशाली दिखती है.

Hara rang | Deep green handloom cotton saree with zari stripes – Mohi fashion

कैसे करें स्टाइलिंग?

इन साड़ियों के साथ महिलाएं गजरा, हरी चूड़ियां, मांग में सिंदूर और झुमके पहनती हैं तो उनका रूप और भी निखर जाता है. इस बार सावन में इन पारंपरिक परिधानों को ट्राई करके आप न केवल सुंदर दिखेंगी बल्कि संस्कृति से जुड़ाव भी महसूस करेंगी. तो अगर आप या आपके परिवार में किसी की हाल ही में शादी हुई है, तो यह सावन उनके लिए यादगार बनाने का सही मौका है. बाजार में इन हरे रंग की साड़ियों की काफी डिमांड है, इसलिए समय रहते इन्हें खरीदकर तैयारियां शुरू कर दें.

Tags

Sawan 2025