• होम
  • Others
  • फ्लाइट में सह-यात्री को थप्पड़ मारने वाले यात्री पर इंडिगो ने लगाया प्रतिबंध, जानें क्या है पूरा मामला

फ्लाइट में सह-यात्री को थप्पड़ मारने वाले यात्री पर इंडिगो ने लगाया प्रतिबंध, जानें क्या है पूरा मामला

IndiGo bans a passenger who slapped a co-passenger in flight, know the whole matter
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2025 19:51:39 IST

IndiGo bans a passenger : शुक्रवार को मुंबई-कोलकाता इंडिगो की एक उड़ान में एक सह-यात्री को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को एयरलाइन ने उड़ान से निलंबित कर दिया है. आरोपी व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने सह-यात्री,असम के कछार निवासी एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा था.जिसे उड़ान में कथित तौर पर घबराहट का दौरा पड़ रहा था.

इंडिगो की किसी भी उड़ान से हुआ निलंबित

मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मचा हंगामे के एक दिन बाद इंडिगो ने एक बयान जारी कर आरोपी यात्री को एयरलाइन की उड़ान से निलंबित करने की घोषणा की. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ानों में इस तरह के अभद्र व्यवहार को हतोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, नियामक प्रावधानों के अनुसार, उस व्यक्ति को इंडिगो की किसी भी उड़ान से निलंबित कर दिया गया है.

एयरलाइन ने कहा कि वह अपने चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है, तथा विमान में सवार सभी लोगों के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और आरामदायक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. बताया जा रहा है कि यात्री ने बिना किसी उकसावे के एक अन्य यात्री को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति की पहचान हुसैन अहमद मजूमदार के रूप में हुई है.

मारपीट का एक वीडियो वायरल

घटना के तुरंत बाद उनके साथ हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो गया. इसमें दिखाया गया है कि जब आरोपी यात्री ने मजूमदार को थप्पड़ मारा, तो फ्लाइट अटेंडेंट उन्हें उनकी सीट तक ले जा रहे थे.