• होम
  • Others
  • पसंद करते हैं ट्रेन से यात्रा करना..तो जरूर करें इन रेलगाड़ियों से सफर, बनेंगी कभी ना भूलने वाली यादें

पसंद करते हैं ट्रेन से यात्रा करना..तो जरूर करें इन रेलगाड़ियों से सफर, बनेंगी कभी ना भूलने वाली यादें

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2025 20:45:12 IST

Indian Railways Scenic Travel : रेल यात्रा किसे नहीं पसंद. लेकिन कुछ यात्रा भले ही खत्म हो जाए लेकिन याद कभी खत्म नहीं होती है. इन्हीं में से है पैलेस ऑन व्हील्स और दार्जिलिंग टॉय ट्रेन, जो पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. आइए आपको बताते है भारत के कुछ ऐसे ही ट्रेन यात्रा के बारे में जो अपनी खूबसूरती, इतिहास और अनुभव के लिए जानी जाती हैं.

पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels)

यह एक लग्जरी ट्रेन है जो अपने यात्रियों को राजस्थान के शाही शहरों जैसे जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, और आगरा का दौरा करती है. इसका शाही अंदाज और सुविधाएं इसे विश्व प्रसिद्ध बनाती हैं. जिसका आप कायल हो जाएंगे.

Palace on Wheels Train: A Week in Wonderland Rajasthan

महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas’ Express)

भारत की सबसे महंगी और शानदार ट्रेनों में से एक, यह ट्रेन दिल्ली, आगरा, जयपुर, ग्वालियर, खजुराहो, और वाराणसी जैसे स्थानों को कवर करती है. यह आपको भारत की  सांस्कृतिक विरासत और ऐश्वर्य का अनुभव कराती है.

Maharajas' Express Facilities are at par with best of Luxury Hotels

 

 

द दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway)

भारत की यह ट्रेन यात्रा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल जिसे “टॉय ट्रेन” के नाम से भी जाना जाता है. यह अपने यात्रियों को न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक की यात्रा में हिमालय की खूबसूरती का दर्शन कराती है.

DARJEELING HIMALAYAN RAILWAY (2025) All You Need to Know BEFORE You Go  (with Photos) - Tripadvisor

द डेक्कन ओडिसी (The Deccan Odyssey)

यह लग्जरी ट्रेन महाराष्ट्र और गोवा के खूबसूरत स्थानों जैसे मुंबई, पुणे, औरासंगाबाद (अजंता-एलोरा गुफाएं) और गोवा को कवर करती है.

Deccan Odyssey: Celebrating India's Superb Diversity in Luxury

कश्मीर वैली रेलवे (Jammu to Baramulla)

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियां, बर्फीले पहाड़ों और सुरंगों से होकर गुजरने वाली यह यात्रा प्रकृति प्रेमियों के लिए अद्भुत है.

जम्मू-बारामूला लाइन - विकिपीडिया

कोकण रेलवे (Konkan Railway)

मुंबई से गोवा और कर्नाटक तक जाने वाली यह रेल यात्रा पश्चिमी घाट,समुद्र तटों और हरे-भरे जंगलों के बीच से गुजरती है.

Home | Konkan

विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express)

यह भारत की सबसे लंबी रेल यात्रा है, जो डिब्रूगढ़ (असम) से कन्याकुमारी (तमिलनाडु) तक जाती है. इस ट्रेन यात्रा में आप जानेंगे कि कैसे भारत की विविधता एक दूसरे को एक साथ जोड़ती है.

Vivek Express: India's longest train to operate four days a week! Details  inside - Railways News | The Financial Express