• होम
  • Others
  • नोएडा में सनसनीखेज वारदात : छात्रा को दोस्त ने मारपीट कर पहली मंजिल से फेंका, हालत गंभीर

नोएडा में सनसनीखेज वारदात : छात्रा को दोस्त ने मारपीट कर पहली मंजिल से फेंका, हालत गंभीर

police ctime
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2025 15:12:47 IST

Crime in Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। एक कॉलेज छात्रा को उसके परिचित युवक द्वारा मारपीट करने के बाद पहली मंजिल से नीचे फेंकने का आरोप लगाया गया है। इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

ये है पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि आंबेडकर नगर निवासी जयप्रकाश ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जयप्रकाश की 21 वर्षीय बेटी नेहा प्रजापति एनआईएमटी कॉलेज में फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम की अंतिम वर्ष की छात्रा है। जयप्रकाश के मुताबिक, 29 जुलाई की रात करीब 8 बजे नेहा अपने दोस्त शोएब से मिलने के लिए हल्द्वानी गांव स्थित नसीम अपार्टमेंट गई थी। शिकायत में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान नेहा के मोबाइल पर एक संदेश आया, जिसे देखकर शोएब भड़क गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान शोएब ने नेहा के साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर गुस्से में आकर उसे इमारत की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया।

लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी

नीचे गिरने से नेहा को सिर में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। घायल नेहा को तुरंत शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना के बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी पर जानलेवा हमला करने और उनकी बेटी को मारने की नीयत से धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी शोएब की तलाश में जुट गई है। इस सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। कॉलेजों और छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े – नोएडा में तेज रफ्तार का कहर : XUV 500 ने मारी मंदिर और वाहनों को टक्कर, कई लोग घायल

Tags

noida news