• होम
  • Others
  • Health Tips: वजन बढ़ाना अब मुश्किल नहीं- जानिए स्वस्थ तरीके और जरूरी उपाय

Health Tips: वजन बढ़ाना अब मुश्किल नहीं- जानिए स्वस्थ तरीके और जरूरी उपाय

Health Tips
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2025 15:00:39 IST

Health Tips: जहां अधिकतर लोग मोटापे से परेशान रहते हैं, वहीं कुछ लोग दुबलेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। कम वजन होना शरीर की कमजोरी, कमज़ोर इम्यूनिटी और थकान का संकेत हो सकता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, यदि आपका बीएमआई (BMI) 18.5 से कम है, तो यह अंडरवेट में आता है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान उपाय अपनाकर आप स्वस्थ तरीके से वजन बढ़ा सकते हैं।

क्या पौष्टिक आहार लें?

वजन बढ़ाने के लिए सबसे पहला और जरूरी कदम है संतुलित आहार। आपकी थाली में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और हेल्दी फैट का सही मिश्रण होना चाहिए। दूध, घी, पनीर, अंडा, चिकन, दालें, मूंगफली, केला और ड्राई फ्रूट्स जैसे खाद्य पदार्थों को नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करें।

नियमित वर्कआउट और पूरी नींद

बहुत से लोग सोचते हैं कि वजन बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज की जरूरत नहीं होती, लेकिन असल में स्ट्रेंथ को मजबूत बनाती है और हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने में मदद करती है। जिम में हल्के वजन उठाना, पुश-अप्स जैसे व्यायाम काफी लाभदायक होते हैं और हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरुरी हैं। अच्छी नींद से शरीर अच्छा रहता है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। इसके अलावा, तनाव से दूर रहना भी वजन बढ़ाने के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़े: Health Tips: कब्ज और आंतों की सूजन का आयुर्वेदिक इलाज, आचार्य बालकृष्ण ने बताया चमत्कारी पत्ते..

क्या कहना हैं डायटीशियन का?

डायटीशियन का मानना है कि वजन बढ़ाने के लिए जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए। कोई भी तरीका जो बहुत तेज़ी से वजन बढ़ाए, वह शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। धीरे-धीरे वजन बढ़ाना ही बेहतर है।
अगर आप कमजोर हैं और वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो प्राकृतिक और पोषक तरीकों को अपनाएं। नियमित दिनचर्या, संतुलित खानपान और व्यायाम से कुछ ही हफ्तों में सकारात्मक परिणाम दिखने लगेंगे।