• होम
  • नोएडा
  • जेल से छूटते ही फिर एक्टिव हुई ‘ड्रग माफिया दीदी’ : नोएडा में युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार

जेल से छूटते ही फिर एक्टिव हुई ‘ड्रग माफिया दीदी’ : नोएडा में युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार

Woman arrested for trapping youth in drugs in Noida
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2025 17:17:16 IST

Noida Police Arrested : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नशे की तस्करी का जाल दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है। इस अवैध धंधे में अब महिलाएं भी सक्रिय रूप से शामिल हो गई हैं। फेस-2 नोएडा पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई में इसी तरह की एक महिला तस्कर को धर-दबोचा गया है, जो NCR क्षेत्र में युवाओं को अपने जाल में फंसाकर नशे का कारोबार चला रही थी। पुलिस की नियमित गश्त और चेकिंग के दौरान मिली यह सफलता एक बार फिर साबित करती है कि अपराधियों का कोई लिंग नहीं होता। 35 साल की अनीता, जो मूल रूप से बिहार के अरवल जिले की रहने वाली है, को सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन से NSEZ मेट्रो स्टेशन के बीच के क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से करीब 40,000 रुपए का गांजा बरामद किया है।

NCR क्षेत्र में करती थी गांजे का कारोबार

पुलिस पूछताछ में अनीता ने अपने कारोबार के तौर-तरीकों का खुलासा किया है। वह दिल्ली NCR से कम दामों में गांजा खरीदकर लाती थी और फिर NCR क्षेत्र में घूम-फिरकर नशे के आदी लोगों और कंपनियों में काम करने वाले युवाओं को इसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाती थी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह महिला लगातार अपना ठिकाना बदलती रहती थी ताकि पुलिस इसे ट्रैक न कर सके। इसका कोई निश्चित ग्राहक नहीं था, बल्कि यह मोल-भाव करके जहां भी अधिक दाम मिलता था, वहीं अपना माल बेच देती थी।

आठवीं पास महिला ने ऐसे बिछाया जाल

अनीता की शिक्षा केवल आठवीं कक्षा तक है, लेकिन नशे के कारोबार में वह काफी चालाक साबित हुई है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वह इस अवैध धंधे में पकड़ी गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अनीता पहले भी अवैध गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है। गौतमबुद्धनगर में उसके खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें एक मुकदमा थाना ईकोटेक-3 और दूसरा मुकदमा थाना फेस-2 शामिल हैं।

कारोबार खत्म करने के लिए लगी पुलिस

इस गिरफ्तारी से पता चलता है कि नशे का कारोबार अब केवल पुरुषों तक सीमित नहीं रह गया है। महिलाएं भी इस अवैध धंधे में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं और अपनी चालाकी से पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही हैं। फेस-2 थाना पुलिस की यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं और अपराध चाहे कोई भी करे, सजा जरूर मिलती है। अनीता को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है और पुलिस इस मामले की और भी गहरी जांच कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि वे इस तरह के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर अभियान चलाते रहेंगे और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह महिला हो या पुरुष।

ये भी पढ़े- नोएडा में डॉगी टेरर! 31 मोहल्ले बने हॉटस्पॉट, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी