• होम
  • नोएडा
  • नोएडा में बंद कार में मिली दो लाशें : मौत का कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

नोएडा में बंद कार में मिली दो लाशें : मौत का कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Two dead bodies found in a closed car in Noida
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2025 17:41:52 IST

Dead Body in Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-62 में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार के भीतर दो टैक्सी चालकों के शव संदिग्ध अवस्था में मिले। शुरुआती जांच में दोनों की मौत दम घुटने से होने की आशंका जताई जा रही है। सेक्टर-58 क्षेत्र में एक निजी इंस्टीट्यूट के पास सोमवार को एक कार में शव मिले हैं। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर छानबीन की है। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि कार में दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, मृतक कार में एसी ऑन कर सो गए थे और बंद कार में ऑक्सीजन की कमी के चलते उनका दम घुट गया। दोनों टैक्सी ड्राइवर थे और गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में पड़ोसी थे। उनकी पहचान 27 वर्षीय सचिन और 50 वर्षीय लक्ष्मी शंकर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि जब दोनों सुबह तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। तलाश करते हुए वे सेक्टर-62 के एक निजी संस्थान के पास पहुंचे, जहां कार खड़ी थी। कार का शीशा तोड़कर जब भीतर देखा गया तो दोनों मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-58 की पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस के मुताबिक, दोनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण पता चल सकेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने रात कार में एसी चला कर विश्राम किया था। इस दौरान शराब पी गई थी या नहीं, यह रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

बंद कार में ऐसी चलने से ऐसे घुटता है दम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बंद कार में एसी ऑन करके लंबे समय तक सोने से मौत होना एक गंभीर और जानलेवा स्थिति हो सकती है। जब कार के अंदर एसी लगातार चलता है और सभी खिड़कियां-दरवाजे बंद होते हैं, तो धीरे-धीरे कार के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा घटने लगती है। इसके साथ ही, अगर कार का इंजन चालू है और एग्जॉस्ट सिस्टम में कोई लीकेज या खराबी है, तो कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस अंदर रिस सकती है। यह गैस रंगहीन और गंधहीन होती है, लेकिन शरीर में पहुंचते ही यह खून में ऑक्सीजन की जगह ले लेती है और व्यक्ति को बिना चेतावनी के बेहोश कर सकती है। अगर समय रहते बाहर नहीं निकाला गया तो यह दम घुटने या जहरीली गैस से मृत्यु का कारण बन सकती है। इसलिए कभी भी बंद कार में लंबे समय तक एसी ऑन करके सोना बेहद खतरनाक होता है।

ये भी पढ़े– ग्रेटर नोएडा से दो दिन पहले लापता हुआ युवक : बुलंदशहर में मिली लाश, हत्या की आशंका से परिजनों का हंगामा

Tags

Noida New