Greater Noida Crime : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक दो दिन पहले रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था, और अब उसका शव अब बुलंदशहर जिले में मिला है। मृतक की पहचान जलालपुर गांव निवासी युवक के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को बुलंदशहर में फेंका गया है ताकि मामले को दूसरी जगह का दिखाया जा सके। जैसे ही शव की सूचना परिजन तक पहुंची, वे शव को लेकर बिसरख कोतवाली पहुंचे और गेट के सामने रखकर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि गुमशुदगी की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे युवक की जान गई।
गांव के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे थाने का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जलालपुर गांव में पहले भी अपराध की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले में हत्या की पुष्टि होने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े- भीषण बारिश से यूपी बेहाल : 46 जिलों में रेड अलर्ट, लखनऊ में स्कूल बंद, इन इलाकों में चेतावनी