Yamuna Expressway : नोएडा वासियों के लिए राहत भरी खबर है। नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे को सीधे जोड़ने के लिए यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को तेजी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद हजारों लोगों का सफर आसान और सुगम हो जाएगा। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस विषय पर हाल ही में मुलाकात कर परियोजना की प्रगति और अड़चनों पर चर्चा की। कई दिनों से इसको लेकर बातचीत चल रही थी। इस परियोजना के अमल में लाने के बाद वहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस महत्वाकांक्षी योजना की राह में सबसे बड़ी बाधा सिंचाई विभाग से मिलने वाली एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) बनी हुई है। इस एनओसी के बिना निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता। डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस दिशा में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द एनओसी जारी करवाएं ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। सांसद का कहना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होते ही ट्रैफिक का भार कई गुना बढ़ जाएगा और यदि यह एलिवेटेड रोड समय पर नहीं बना तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गंभीर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
गौरतलब है कि यह मुद्दा सांसद पहले भी एक महीने पहले केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठा चुके हैं। अब दोबारा मुलाकात कर उन्होंने प्रस्ताव सौंपते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और तीन महीने पहले यूपीडा (यूपीIDA) के माध्यम से इसके निर्माण की योजना को हरी झंडी दिखाई गई थी।
प्राधिकरण के सीईओ ने भी सिंचाई विभाग से एनओसी मिलने में आ रही देरी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से भेंट की है। अधिकारियों का मानना है कि जैसे ही एनओसी मिलती है, एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क के बनने से नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे तक सीधा और तेज़ संपर्क स्थापित होगा, जिससे आवागमन में लगने वाला समय कम होगा और यातायात का दबाव भी घटेगा।