• होम
  • नोएडा
  • नोएडा-दिल्ली वाले हो जाएं अलर्ट! : बॉर्डर पर मिलेगा भारी जाम, ट्रैफिक से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

नोएडा-दिल्ली वाले हो जाएं अलर्ट! : बॉर्डर पर मिलेगा भारी जाम, ट्रैफिक से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Noida Traffic Police has issued an advisory regarding Kanwar Yatra
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2025 12:04:10 IST

Noida Traffic Advisory : आज सावन का दूसरा सोमवार है। हरिद्वार से जल भरकर लौट रहे शिव भक्तों का बड़ा हिस्सा नोएडा के ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज से दिल्ली की ओर बढ़ने लगा है। ऐसे में इन रास्तों से कांवड़िए अपने घरों की ओर जाएंगे। नोएडा से दिल्ली होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगले तीन दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिससे नोएडा और दिल्ली के बीच यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ रहा है। ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से दिल्ली आने-जाने वाले चालकों को जाम में फंसना पड़ सकता है, क्योंकि चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर वाहनों को रोक-रोककर चलाया जा रहा है। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए गाजियाबाद होकर बुलन्दशहर/हापुड़/मुरादाबाद आदि स्थानों तक जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहनों को 25 तारीख तक यातायात डायवर्जन किया गया है।

इन रास्तों पर जाने वाले पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी-

  1. -चिल्ला रेड लाइट होकर गाजियाबाद/हापुड़/मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य पर जा सकेगें।
  2. -दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद/बुलन्दशहर / हापुड़ / मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य पर जा सकेगें।
  3. -दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर ओखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद होकर बुलन्दशहर / हापुड़/मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य पर जा सकेगें।
  4. -एनआईबी मॉडल टाउन, छिजारसी, ताज हाईवे से होकर गाजियाबाद/हापुड़/मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य पर जा सकेगें।
  5. -एमपी-01 मार्ग पर बने एलीवेटेड से होकर गाजियाबाद/हापुड़/मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य पर जा सकेगें।
  6. -अलीगढ, बुलन्दशहर, सिकन्द्राबाद से दादरी एनएच-91 होकर गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य पर जा सकेगें।
  7. -सिकन्द्रबाद, कासना से परीचौक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहन सिरसा गोल चक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य  पर जा सकेगें।
  8. -चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  9. -कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के सीमावर्ती जनपदों द्वारा अपने क्षेत्र में हल्के, मध्यम व भारी मालवाहक वाहन एवं अन्य वाहनों का डायवर्जन / आवागमन प्रतिबंधित किये जाने के फलस्वरूप दिल्ली राज्य की ओर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर जाने वाले यात्री वाहनों के आवागमन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ जाने के दृष्टिगत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हल्के, मध्यम व भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  10. -यमुना एक्सप्रेस वे, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, अलीगढ़, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले हल्के, मध्यम व भारी माल वाहक वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य पर जा सकेंगे।

असुविधा होने पर यहां करें संपर्क

पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस और आवश्यक वस्तु आपूर्ति में लगे शासकीय वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। यातायात सम्बन्धी जानकारी हेतु यातायात पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001, व्हाट्सएप्प न. 7065100100 एवं एक्स हैण्डल @noidatraffic से संपर्क कर सकते है।

ये भी पढ़ेः Monsoon session of Parliament : विपक्ष ने सरकार को कटघरे में लाने की बनाई रणनीति, इन मुद्दों पर होगी बहस