Greater Noida Murder : ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही 22 वर्षीय बेटी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सिरसा की नई कॉलोनी में हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर लाशों को देखकर हैरान हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्य ग्रेटर नोएडा के सिरसा की नई कॉलोनी में एक ही घर में रहते थे पिता अशोक कुमार, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी संजना। बताया गया है कि अशोक कुमार और संजना दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। परिजनों के अनुसार, अशोक को संजना पर शक था कि वह उसी फैक्ट्री में काम करने वाले किसी युवक से प्रेम-प्रसंग में लिप्त है। इस बात को लेकर वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। इस बात पर आए दिन झगड़ें भी होते थे।
घटना की रात पूरे परिवार ने एक साथ खाना खाया था। बेटे के अनुसार, वह और मां छत पर सोने चले गए थे, जबकि संजना और पिता कमरे में ही सो गए। सुबह जब मां और बेटा नीचे उतरे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अशोक कुमार का शव कमरे की छत पर पंखे से लटका था, और उनकी बेटी संजना बेहोश अवस्था में नीचे पड़ी थी लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुकी थी।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिसके बाद से पुलिस जांच में सामने आया है कि अशोक ने बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की। कमरे में कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे आशंका है कि संजना पर हमला तब किया गया जब वह सो रही थी। पुलिस का कहना है कि डायल-112 पर सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शुरुआती पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ है कि पारिवारिक संदेह के चलते पिता ने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना समाज के उस दुखद पक्ष को उजागर करती है, जहां संदेह, संवाद की कमी और मानसिक तनाव किसी भी इंसान को इतना बड़ा और भयानक कदम उठाने पर मजबूर कर देता है। यह परिवार के लिए ही नहीं, पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि संवाद, समझ कितनी जरूरी है। किसी वजह से एक पिता इतना मजबूर हो गया कि उसने अपनी बेटी को ही मार डाला। एक शक की वजह से एक परिवार उजड़ गया।
ये भी पढ़े- यूपी पुलिस का करारा वार! नेता की हत्या में शामिल डबलू यादव को एनकाउंटर में उतारा मौत के घाट