• होम
  • देश
  • Weather Update : दिल्ली-NCR, UP और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अलर्ट, जानिए बारिश का हाल

Weather Update : दिल्ली-NCR, UP और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अलर्ट, जानिए बारिश का हाल

weather update
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2025 10:13:06 IST

Weather Update : दिल्ली-NCR में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बादल बरस रहे हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। शनिवार देर रात भी जमकर बारिश हुई और 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया।

हालांकि रक्षा बंधन जैसे हालात नहीं बने और ज्यादा जलभराव की घटनाएं सामने नहीं आईं। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में लगातार बारिश हो सकती है।

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ा

भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में रहने वालों के लिए खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 12 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है और 15 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है। तापमान 22-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

बिहार में भी भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। बांका, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। रविवार और सोमवार को बिहार के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इस बीच तापमान 30-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।

हिमाचल समेत कई राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली के अलावा बाकी तमाम राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किए गए हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार और उत्तराखंड भी शामिल है। हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मौसम संबंधी घटनाओं की वजह से 362 सड़कें बंद कर दी गईं।

शिमला स्थित मौसम केंद्र ने रविवार 10 अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जबकि सोमवार से बुधवार तक के लिए दो से चार जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

ये भी पढ़े : रेलवे देने जा रही है यात्रियों को नया ऑफर…आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट !https://newsindia24x7.com/national/railway-round-trip-package-is-going-to-give-a-new-offer-to-passengers-12284/