होम = PM Modi = पीएम मोदी का आज असम में कार्यक्रम, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी का आज असम में कार्यक्रम, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

by | Sep 14, 2025 | PM Modi, देश

PM Narendra Modi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन आज असम में 18,530 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शनिवार को मणिपुर से गुवाहाटी पहुंचे पीएम मोदी ने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और एक भव्य रोड शो किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

दरांग में रखेंगे बड़ी परियोजनाओं की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में रिंग रोड और नुमालीगढ़ रिफाइनरी संयंत्र सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसके बाद वे दो दिवसीय बंगाल दौरे पर रवाना होंगे, जहां कोलकाता और पूर्णिया में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

असम के बाद बंगाल दौरे पर पीएम मोदी

असम में कार्यक्रम पूरे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। 14 और 15 सितंबर को वे कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और आज सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि महज एक महीने से भी कम समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा बंगाल दौरा है। कोलकाता के कार्यक्रमों के बाद वे सीधे पूर्णिया जाएंगे, जहां कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

शनिवार को मणिपुर दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी असम पहुंचे। गुवाहाटी में उन्होंने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भव्य रोड शो किया, जिसमें हजारों लोग उमड़े।

ये भी पढ़े : Weather update : दिल्ली में बादलों के बीच सूरज की लुका-छिपी, यूपी में भारी बारिश का अलर्ट!

 

चुनाव स्पेशल – बिहार