News India 24x7
  • होम
  • देश
  • स्टार्टअप के लिए दहेज में 100 करोड़ की मांग, ससुराल में परेशान महिला की सुसाइड

स्टार्टअप के लिए दहेज में 100 करोड़ की मांग, ससुराल में परेशान महिला की सुसाइड

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 09:58:08 IST

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तिरुप्पुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहां एक 27 साल की महिला ने अपनी जान दे दी.महिला के ससुराल वालों पर आरोप है कि वो उसे दहेज और मानसिक रुप उत्पीड़न कर रहे थे,जिसके कारण परेशान महिला ने आत्महत्या कर ली.इस मामले में पुलिस ने पति,सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मृतका की पहचान रिधन्या के रूप में हुई है जो एक प्रतिष्ठित गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के मालिक अन्नादुरई की बेटी थी. कुछ ही महीने पहले कविन कुमार नामक युवक से उसकी शादी हुई थी.लेकिन विवाह के कुछ ही सप्ताह बाद से उसके लिए जिंदगी एक असहनीय बोझ बन गई. घटना को लेकर महिला के परिवार वालों के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिश्ता तय होने से लेकर विवाह तक रिधन्या के ससुराल पक्ष की हर छोटी-बड़ी मांग को पूरा किया गया था. लेकिन इसके बावजूद रिधन्या के ससुरालवाले बाकी सोने के लिए उस पर दबाव बनाते रहे.

[adinserter block="13"]

पुलिस ने बताया कि शादी के बाद रिधन्या को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.पति कविन कुमार और उसके माता-पिता ईश्वरमूर्ति और चित्रादेवी ने उस पर लगातार दहेज की मांगें पूरी करने का दबाव बनाया.

कीटनाशक खाकर दी जान

परेशान महिला ने पिछले शनिवार को रिधन्या ने अपने ससुराल से यह कहकर बाहर निकली वह मोंडिपलायम मंदिर जा रही है.लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिवार चिंता में आ गई और बाद में फिर पुलिस जांच में पता चला कि रिधन्या ने कीटनाशक की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी.

पुलिस ने बताया कि पुलिस को एक सुनसान इलाके में खड़ी कार के बारे में सूचना मिली.जब पुलिस ने कार का दरवाजा खोला तो रिधन्या अचेत अवस्था में थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था.जिसके बाद रिधन्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिता को किया था आखिरी मैसेज

मिली जानकारी के अनुसार मौत से कुछ समय पहले रिधन्या ने अपने पिता को व्हाट्सएप वॉइस मैसेज भेजे. जिसमें उसने अपने दर्द, पीड़ा और टूटे हुए मन की बात बताते हुए रिधन्या ने बताया कि उसका पति और सास-ससुर रोज उसे प्रताड़ित करते थे. उसने कहा कि मुझे यह लाइफ पसंद नहीं है. मैं इसे जारी नहीं रख सकती.आप और मां ही मेरी दुनिया हैं. मुझे माफ़ करना,पापा…सब कुछ खत्म हो गया है. मैं जा रही हूं.

100 करोड़ की मांग

मामले को लेकर रिधन्या के पिता अन्नादुरई ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने शादी के बाद एक और चौंकाने वाली मांग रखी. उन्होंने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की मांग की थी,ताकि उनका बेटा एक स्टार्टअप शुरू कर सके. उन्होंने कहा कि ससुराल वाले दहेज को लेकर अन्य शादियों से तुलना कर रहे थे और रिधन्या पर इसका बोझ डाल रहे थे.

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

वहीं अब इस मामले में चेयूर पुलिस ने रिधन्या के पति कविन कुमार, सास चित्रादेवी और ससुर ईश्वरमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.फिलहाल मामले की जांच जारी है.