• होम
  • देश
  • रेलवे देने जा रही है यात्रियों को नया ऑफर…आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट !

रेलवे देने जा रही है यात्रियों को नया ऑफर…आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट !

Railway Round Trip Package is going to give a new offer to passengers
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2025 14:01:45 IST

Railway Round Trip Package : यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और त्योहारों के सीजन में ट्रेनों की भीड़ को मैनेज करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने एक नई राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम की घोषणा की है.

रिटर्न टिकट पर मिलेगी 20% की छूट

इस स्कीम के तहत जो यात्री अपनी वापसी यात्रा (रिटर्न जर्नी) तय समय सीमा के भीतर बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी. रेलवे ने जानकारी दी है कि यह स्कीम 14 अगस्त 2025 से एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जा रही है. इसका उद्देश्य योजना के असर और यात्रियों की प्रक्रिया का मूल्यांकन करना है, ताकि भविष्य में इसके दायरे को बढ़ाया जा सके.

किन यात्रियों को मिलेगा लाभ?

यात्रियों को इस स्कीम का लाभ पाने के लिए पहली यात्रा (Onward Journey) का टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की तारीख में बुक करना होगा. इसके बाद वापसी यात्रा (Return Journey) का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की तारीख में ‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के माध्यम से बुक किया जा सकेगा.

इन शर्तों पर मिलेगी ऑफर

दोनों तरफ के टिकट एक ही यात्री के नाम से होने चाहिए और कन्फर्म स्थिति में होने चाहिए. छूट केवल रिटर्न जर्नी के बेस किराए पर दी जाएगी, अन्य चार्ज (जैसे सर्विस टैक्स, सुपरफास्ट चार्ज आदि) पर नहीं. इसके अलावा रिटर्न टिकट के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का खुलासा …भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में मार गिराए 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान 

रेलवे का मानना है कि इस स्कीम से त्योहारों के समय यात्रियों को न सिर्फ सस्ते टिकट मिलेंगे, बल्कि ट्रेनों की सीटों का बेहतर उपयोग भी हो सकेगा. यदि इस योजना को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, तो इसे भविष्य में और विस्तारित किया जा सकता है.

Tags

Railway