होम = देश = तमिलनाडु के स्कूल कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी, ऊटी के गुडलूर स्कूल कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा!

तमिलनाडु के स्कूल कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी, ऊटी के गुडलूर स्कूल कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा!

by | Jan 12, 2026 | देश

Rahul Gandhi Ooty Visit: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज होती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को तमिलनाडु के ऊटी दौरे पर पहुंचेंगे। वह यहां गुडलूर स्थित एक स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। चुनावी साल में राहुल गांधी का यह तमिलनाडु का पहला दौरा माना जा रहा है, जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में खास चर्चा है।

राहुल का विशेष जुड़ाव

सूत्रों के मुताबिक, ऊटी के गुडलूर इलाके में स्थित स्कूल में गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल का राहुल गांधी से भावनात्मक जुड़ाव भी रहा है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब यात्रा तमिलनाडु पहुंची थी, तब राहुल गांधी ने इसी स्कूल परिसर में रात्रि विश्राम किया था। उस दौरान यह स्कूल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक अहम पड़ाव बना था।

अब एक बार फिर इसी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राहुल गांधी की मौजूदगी तय मानी जा रही है। हालांकि, उच्च सूत्रों का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह से शैक्षणिक कार्यक्रम तक सीमित रखा गया है। राहुल गांधी का कोई राजनीतिक रोड शो, जनसभा या पार्टी बैठक का कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।

क्या ये राजनीतिक संदेश है?

इसके बावजूद, चुनावी साल में राहुल गांधी की तमिलनाडु यात्रा को महज एक औपचारिक दौरा मानने से राजनीतिक विश्लेषक बच रहे हैं। उनका मानना है कि भले ही कार्यक्रम स्कूल तक सीमित हो, लेकिन राहुल गांधी की मौजूदगी राजनीतिक संदेश जरूर देगी। खासतौर पर ऊटी और आसपास के इलाकों में इस दौरे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

क्या राहुल गांधी का यह दौरा सिर्फ एक स्कूल कार्यक्रम तक सीमित?

तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व की हर गतिविधि को रणनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है। अब सभी की निगाहें मंगलवार पर टिकी हैं कि राहुल गांधी का यह दौरा सिर्फ एक स्कूल कार्यक्रम तक सीमित रहता है या इसके सियासी मायने आने वाले दिनों में और गहरे नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: PSLV-C62 Mission Launch: ISRO को साल की पहली लॉन्चिंग में झटका, इसरो का मिशन हुआ फेल! PSLV-C62 मिशन क्यों भटका?

चुनाव स्पेशल – बिहार