• होम
  • देश
  • चुनाव आयोग पर पिछले कुछ चुनावों में धांधली का आरोप, राहुल गांधी ने कहा- बड़े पैमाने पर पहुंचाया गया बीजेपी को फायदा

चुनाव आयोग पर पिछले कुछ चुनावों में धांधली का आरोप, राहुल गांधी ने कहा- बड़े पैमाने पर पहुंचाया गया बीजेपी को फायदा

Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2025 15:44:28 IST

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों पर 22 पेज का प्रजेंटेशन दिया। स्क्रीन पर कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए उन्होंने कहा, दोनों ही राज्यों की वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं। उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों की कथित वोटर लिस्ट दिखाई जिसमें एक ही पते पर कई नाम दर्ज थे। लिस्ट में कई वोटरों के मकान नंबर की जगह शून्य लिखा था और पिता का नाम भी गलत लिखा था। इतना ही नहीं एक वोटर लिस्ट में तो पिता के नाम की जगह ‘dfojgaidf’ लिखा था।

बीजेपी को पहुंचाया गया फायदा

कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली करके बीजेपी को फायदा पहुंचाया गया। कांग्रेस सांसद ने ‘वोट चोरी’ शीर्षक से पत्रकारों के सामने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति भी दी और धांधली का दावा किया। राहुल गांधी ने कहा “चुनावी धांधली” के सबूत इकट्ठा करने में 6 महीने का समय लगा है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों को ‘मशीन के पढ़ने योग्य’ यानी मशीन रीडेबल डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है जिससे कि ये सब पकड़ा नहीं जा सके।

महादेवपुरा क्षेत्र में एकतरफा वोट

राहुल गांधी का कहना है कि उनकी टीम ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और उसके बाद गड़बड़ी का पता किया। दावा करते हुए कांग्रेस सांसद (Rahul Gandhi) ने कहा कि बीजेपी बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे एकतरफा वोट मिला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई। साथ ही उनका कहना है कि “एक पते पर 50-50 मतदाता थे… कई जगहों पर नाम एक थे, फोटो अलग-अलग थे।”

पिछले कुछ समय से जनता में था संदेह

उन्होंने आगे कहा, “हमारे संविधान में जो बातें निहित हैं वो इस तथ्य पर आधारित हैं कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार होगा। सवाल यह है कि अब यह विचार कितना सुरक्षित है कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार मिलेगा?” राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “पिछले कुछ समय से जनता में एक संदेह था। सत्ता विरोधी दल के खिलाफ माहौल होता है, लेकिन बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी है जिसके खिलाफ यह माहौल नहीं होता।” उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वेक्षण कुछ कह रहे थे, लेकिन नतीजे कुछ और हो गए।

EVM से पहले एक दिन में वोट करता था देश

कांग्रेस नेता ने कहा, “जब EVM नहीं था तो पूरा देश एक दिन वोट करता था, लेकिन आज के जमाने में कई चरणों में मतदान होता है… ऐसे में लंबे समय से संदेह की स्थिति थी।” राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों के भीतर इतने मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए, जो पहले पांच साल के दौरान नहीं जोड़े गए थे। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान एक करोड़ मतदाता बढ़ गए। हम निर्वाचन आयोग के पास गए… हमने पूरी निश्चितता के साथ यह कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव की चोरी की गई।”

5 बजे के बाद मतदान में आया उछाल

लोकसभा में नेता विपक्ष (Rahul Gandhi) ने कहा, “… महाराष्ट्र में, 5 महीनों में 5 साल से ज्यादा मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ा और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी उछाल आया। विधानसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ हो गया और लोकसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ हो गया। यह बहुत संदिग्ध है। हमने पाया कि लोकसभा और विधानसभा के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़ गए।

महाराष्ट्र चुनाव की चोरी का था तर्क

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “हम चुनाव आयोग के पास गए और यह लेख लिखा, और हमारे तर्क का सार महाराष्ट्र चुनाव की चोरी का था। समस्या की जड़ क्या है? मतदाता सूची इस देश की संपत्ति है। चुनाव आयोग हमें मतदाता सूची देने से इनकार कर रहा है और फिर उन्होंने कुछ बहुत ही दिलचस्प किया। उन्होंने कहा कि हम CCTV फुटेज नष्ट कर देंगे। यह हमारे लिए आश्चर्यजनक था क्योंकि महाराष्ट्र में शाम 5:30 बजे के बाद भारी मतदान के बारे में एक सवाल था ताकि संख्याओं का मिलान किया जा सके।”

यह भी पढ़ें: Tariff पर पीएम मोदी का करारा जवाब, ‘किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा भारत’

राहुल गांधी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने मशीन से पढ़ने योग्य मतदाता सूची देने से इनकार कर दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहना है, ” पहले हमारे पास इसका सबूत नहीं था कि बीजेपी के साथ मिलकर धांधली की जा रही है… इसके बाद हमने इसका पता लगाने का फैसला किया।”

यह भी देखें: Uttrakashi Cloudbust : देवभूमि में मचा हाहाकार, पहाड़ों पर मंडरा रहा खतरा |